आईपीएल 2025 के लिए हाल ही में दिग्गज कॉमेंटेटर्स की लिस्ट जारी किया गया था। वर्ल्ड फीड के लिए सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री और हर्षा भोगले से लेकर शेन वॉटसन और इयोन मोर्गन का तक नाम शामिल है। वहीं नेशनल फीड के लिए आकाश चोपड़ा, संजय मांजरेकर, नवजोत सिंह सिद्धु जैसे दिग्गज कॉमेंट्री करेंगे। हालांकि इन दोनों ही कॉमेंट्री पैनल से इरफान पठान का नाम गायब है। पठान कुछ समय से हर बड़े इवेंट में कॉमेंट्री करते नजर आ रहे थे लेकिन इस आईपीएल में वह अपनी आवाज की जादू नहीं बिखेर पाएंगे।
पठान पर लगे गंभीर आरोप
इरफान पठान पर खिलाड़ियों के खिलाफ निजी एजेंडा चलाने का आरोप लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खिलाड़ियों ने आरोप लगाया था कि पठान उन पर निजी कॉमेंट कर रहे हैं। कुछ खिलाड़ियों ने उनकी शिकायत की थी। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान पठान की कुछ टिप्पणियों से वे नाराज थे। एक खिलाड़ी ने तो उन्हें ब्लॉक भी कर दिया था। पठान पर आरोप है कि वह पिछले दो सालों से ऐसा करते आ रहे हैं, जिससे बीसीसीआई भी उनसे नाराज है। इसी वजह से उन्हें कॉमेंट्री पैनल से बाहर रखा गया है।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले BCCI ने बदला नियम, 4 साल पुराना बैन भी हटाया
इससे पहले संजय मांजरेकर और हर्षा भोगले को भी खिलाड़ियों की शिकायत के बाद कॉमेंट्री पैनल से बाहर किया जा चुका है। उन्होंने ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर का कॉन्ट्रैक्ट गंवा दिया था। हालांकि बाद में कॉमेंट्री पैनल में उनकी वापसी हो गई थी।
IPL 2025 के लिए वर्ल्ड फीड कॉमेंटेटर्स
इयोन मोर्गन, शेन वॉटसन, माइकल क्लार्क, ग्रीम स्मिथ, हर्षा भोगले, निक नाइट, डैनी मॉरिसन, इयान बिशप, एलन विल्किंस, डैरेन गंगा, नताली जर्मनोस, रवि शास्त्री, सुनील गावस्कर, मैथ्यू हेडन, दीप दासगुप्ता, आरोन फिंच, वरुण आरोन, साइमन डूल, पॉमी एमबांग्वा, अंजुम चोपड़ा, कैटी मार्टिन, डब्लू वी रमन और मुरली कार्तिक।
IPL 2025 के लिए नेशनल फीड कॉमेंटेटर्स
आकाश चोपड़ा, संजय मांजरेकर, माइकल क्लार्क, सुनील गावस्कर, नवजोत सिंह सिद्धू, मैथ्यू हेडन, मार्क बाउचर, शिखर धवन, हरभजन सिंह, अनिल कुंबले, सुरेश रैना, आरपी सिंह, शेन वॉटसन, संजय बांगर, वरुण आरोन, प्रज्ञान ओझा, अजय जडेजा, वीरेंद्र सहवाग, केन विलियमसन, एबी डिविलियर्स, आरोन फिंच, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, मोहम्मद कैफ, पीयूष चावला।
यह भी पढ़ें: 5 गुमनाम चेहरे जो आईपीएल में बिखेरेंगे चमक