logo

ट्रेंडिंग:

क्या है FIDE का ड्रेस कोड, जिसके चलते मैग्नस कार्लसन को बाहर निकाला?

मैग्नस कार्लसन को वर्ल्ड रैपिड और ब्लिट्ज चेस चैंपियनशिप 2024 से डिसक्वालिफाई कर दिया गया है। कार्लसन इस इवेंट में जींस पहनकर खेल रहे थे।

Magnus Carlsen

मैग्नस कार्लसन। (फोटो - International Chess Federation)

न्यूयॉर्क में हो रहे वर्ल्ड रैपिड और ब्लिट्स चेस चैंपियनशिप 2024 से डिफेंडिंग चैंपियन मैग्नस कार्लसन को डिसक्वालिफाई कर दिया गया है। कार्लसन ने जींस पहना हुआ था, जो टूर्नामेंट के नियमों के अनुसार प्रतिबंधित है। नॉर्वे के इस दिग्गज खिलाड़ी पर पहले 200 डॉलर का जुर्माना लगाया गया था। साथ ही उनसे चीफ आर्बिटर एलेक्स होलोव्जाक ने अनुरोध किया था कि वह अपना ड्रेस बदल लें, लेकिन कार्लसन ने इससे इनकार कर दिया जिसके चलते उन्हें रैपिंड चैंपियनशिप के राउंड 9 से बाहर कर दिया गया।

 

इंरनेशनल चेस फेडरेशन (FIDE) ने अपने बयान में इस बात पर जोर दिया कि ड्रेस कोड नियम लंबे समय से चले आ रहे हैं। खिलाड़ियो को इसके बारे में अच्छी तरह से बताया भी गया है। प्रोफेशनलिज्म बनाए रखने के लिए यह जरूरी है। बता दें कि वर्ल्ड रैपिड और ब्लिट्ज चैंपियनशिप 2024 में कार्लसन से पहले ईयान नोपोम्नीयाचची पर भी ड्रेस कोड का पालन नहीं करने के कारण जुर्माना लगाया गया था। नोपोम्नियाचची ने बाद में अपना ड्रेस बदल लिया जिससे वह डिसक्वालिफाई होने से बच गए।

 

 

टूर्नामेंट के लिए क्या है FIDE का ड्रेस कोड?

 

वर्ल्ड रैपिड और ब्लिट्ज चैंपियनशिप में पुरुष खिलाड़ियों को सूट, ट्राउजर, फुल स्लीव या शॉर्ट स्लीव शर्ट, पोलो शर्ट, जूते, लोफर्स, जैकेट, बनियान, स्वेटर पहनने की अनुमति है या फिर वे अपने देश के पारंपरिक पोशाक पहन सकते हैं। हालांकि इसके लिए उन्हें FIDE की तकनीकी प्रतिनिधि से पहले अप्रूवल लेना होगा। वहीं महिला खिलाड़ी सूट, ड्रेस, स्कर्ट, ब्लाउज, टर्टलनेक, शर्ट या पोलो, ट्राउजर या स्लैक्स, जैकेट, बनियान, स्वेटर, स्कार्फ, जूते (बूट, फ्लैट, मिड-हील या हाई-हील जूते) और आभूषण (झुमके, हार वगैरह) पहनने की अनुमति है। पुरुष खिलाड़ियों की तरह महिला खिलाड़ी भी अपने देश की पारंपरिक ड्रेस पहन सकती हैं।

 

ड्रेस कोड क्यों जरूरी है?

 

इवेंट के प्रति प्रोफेशनलिज्म और सम्मान बनाए रखन के लिए ड्रेस कोड को सख्ती से लागू किया जाता है। चीफ आर्बिटर के ऊपर जिम्मेदारी रहती है कि वो ड्रेस कोड के नियम पालन करवाए।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap