लंबे इंतजार के बाद आखिरकार चेन्नई सुपर किंग्स को लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ जीत हासिल हो ही गई। IPL 2025 में अपना पहला मैच जीतने के साथ सीजन की शुरुआत करने वाली CSK लगातार पांच मैच हार चुकी थी और उस पर दबाव बढ़ता जा रहा था। बीच में कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के चोटिल हो जाने के चलते महेंद्र सिंह धोनी को फिर से कप्तानी भी संभालनी पड़ी है। अब LSG के खिलाफ जीत मिलने के बावजूद महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी गलती स्वीकार की है। इस मैच में रविचंद्रन अश्विन को ड्रॉप करने के फैसले पर धोनी ने कहा है कि उन्होंने अश्विन पर काफी ज्यादा दबाव बना दिया और इस दबाव के चलते ही वह अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाए।
अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को हराकर शानदार शुरुआत करने वाली CSK लगातार 4 मैच हारी थी, तब खबर आई कि कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इस स्थिति में महेंद्र सिंह धोनी को फिर से कप्तान बनाया गया। धोनी के कप्तानी संभालने के बावजूद CSK को हार ही मिली। अगले मैच में यानी लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ जब महेंद्र सिंह धोनी टॉस के लिए आए तो उन्होंने बताया कि टीम में दो बदलाव किए गए हैं। स्पिन ऑलराउंडर अश्विन और बल्लेबाज डेवॉन कॉनवे को इस मैच में ड्रॉप कर दिया गया।
यह भी पढ़ें- बीच मुकाबले में हार्दिक पांड्या का बैट क्यों चेक हुआ?
इस मैच में CSK ने चार विदेशी खिलाड़ियों को खिलाया। मथीशा पथिराना, जेमी ओवर्टन, नूर अहमद और रचिन रविंद्र। अश्विन की जगह पर इंग्लैंड के ओवर्टन को लाने का फायदा यह हुआ कि CSK को बैटिंग में थोड़ी गहराई मिल गई। वहीं, अश्विन भले ही टेस्ट में अच्छे बल्लेबाज साबित हो चुके हैं लेकिन टी20 में कम से कम इस साल तो उनके बल्ले से रन नहीं ही निकल रहे थे। कई मैच में धोनी ने उन्हें खुद से ऊपर भी भेजा लेकिन अश्विन बल्ले से कमाल नहीं कर सके। गेंदबाजी में भी वह बहुत खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे, ऐसे में CSK ने उन्हें ड्रॉप करने का फैसला लिया।
क्या बोले धोनी?
मैच जीतने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में धोनी ने अपने इसी फैसले के बारे में कहा, 'हमने अश्विन पर काफी ज्यादा दबाव डाल दिया था। वह पहले 6 ओवर में दो ओवर डाल रहे थे। इसलिए हमने बदलाव किया और अब यह बॉलिंग अटैक बेहतर लग रहा है। बॉलिंग यूनिट के तौर पर हमने अच्छा काम किया है। बैटिंग में हम अभी और अच्छा कर सकते हैं।'
बता दें कि CSK ने इससे पहले 6 मैच खेले और अश्विन हर मैच में खेले। उन्होंने 9.90 रन प्रति ओवर के औसत से रन दिए और 6 मैच में सिर्फ 5 विकेट ले पाए। CSK ने उन्हें खरीदने के लिए कुल 9.75 करोड़ रुपये खर्च किए थे। CSK को उम्मीद थी कि चेपॉक में अश्विन अपनी गेंदबाजी से कमाल दिखाएंगे लेकिन वह खास असर नहीं छोड़ पाए।
यह भी पढ़ें- आखिरकार CSK को मिली जीत, इकाना में लखनऊ को 5 विकेट से रौंदा
लगातार 5 मैच हारने के बाद CSK की राहें अब काफी मुश्किल भी हो गई हैं। अगर उसे प्लेऑफ में पहुंचना है तो उसे अपने सारे मैच जीतने होंगे। अब तक 7 में से सिर्फ 2 मैच जीतने वाली CSK को 7 ही मैच और खेलने हैं। इसमें से 3 मैच चेन्नई में खेले जाने हैं और बाकी के चार मैच उसे दूसरी टीमों के घरेलू मैदान पर खेलने हैं। CSK का सामना मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स, RCB, केकेआर, राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस से होना है।