logo

ट्रेंडिंग:

श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया में क्यों नहीं लिया? अगरकर ने दिया जवाब

श्रेयस अयर को भारतीय T20 क्रिकेट टीम में जगह न मिलने पर हंगामा खड़ा हो रहा है। इसको लेकर चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने भी जवाब दिया है।

shreyas aiyer

श्रेयस अय्यर, File Photo Credit: PTI

एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान होते ही टीम मैनेजमेंट पर सवालों की बौछार हो रही है। इन सवालों के केंद्र में सबसे ज्यादा अगर कोई है तो वह नाम है श्रेयस अय्यर का। मध्य क्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के बारे में पूछा जा रहा है कि आखिर वह टीम में क्यों नहीं हैं। इसको लेकर मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने जवाब भी दिया है। श्रेयस अय्यर के अलावा यशस्वी जायसवाल को लेकर भी सवाल पूछे गए और टीम मैनेजमेंट ने इन सवालों का भी जवाब दिया है।

 

इस बार का एशिया कप दुबई और अबूधाबी में खेला जाना है और यह टूर्नामेंट टी20 में खेला जाएगा। भारतीय टीम ओमान, पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ मैच खेलेगी। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की अगुवाई टी20 कप्तान सूर्य कुमार यादव ही करेंगे। उपकप्तान के तौर पर शुभमन गिल और विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन और जितेश शर्मा को चुना गया है। ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और मध्य क्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को टीम में न शामिल किए जाने पर खूब सवाल पूछे जा रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें- एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, यशस्वी और श्रेयस को नहीं मिली जगह

श्रेयस अय्यर पर क्या बोले अगरकर?

 

श्रेयस अय्यर को टीम में न रखने के बारे में पूछे जाने पर अजीत अगरकर ने कहा, 'श्रेयस के बारे में आप बताइए वह किसकी जगह ले सकता है। इसमें ना तो उसकी गलती है और ना ही हमारी। बस हमें अभी 15 खिलाड़ियों को चुनना है, उसे अपने मौके का इंतजार करना होगा।' बता दें कि श्रेयस अय्यर ने अपना पिछला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच दिसंबर 2023 में खेला था, जहां उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत में शानदार अर्ध शतक लगाया था लेकिन उसके बाद उन्हें खेल के सबसे छोटे प्रारूप की भारतीय टीम में जगह नहीं मिली पाई और इस साल आईपीएल सहित अन्य टूर्नामेंट में उनके अच्छे प्रदर्शन के बावजूद उन्हें मौका नहीं दिया गया। 

 

 

कमोबेश ऐसा ही जवाब यशस्वी जायसवाल के बारे में भी मिला। उनके बारे में अजीत अगरकर ने कहा, 'जायसवाल के संदर्भ में तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है। बता दें कि भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने टी20 में उपकप्तान के तौर पर वापसी की है। शुभमन गिल ने अपना पिछला टी20 मैच श्रीलंका के खिलाफ 2024 में पाल्लेकल में खेला था। बीच में कुछ समय के लिए अक्षर पटेल को टीम का उपकप्तान बनाया गया था।

 

यह भी पढ़ें- BCCI का नया नियम बनेगा विवाद की जड़? ICC नहीं ले पाया अंतिम फैसला


इंग्लैंड दौरे पर 5 में से 3 टेस्ट मैच ही खेलने वाले जसप्रीत बुमराह की खूब आलोचना हुई थी। एशिया कप के लिए टीम में आए बुमराह के बारे में अजीत अगरकर ने कहा, 'जाहिर है कि हम चाहते हैं कि वह सभी बड़े मुकाबलों के लिए उपलब्ध रहे। मैं जानता हूं कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हर मैच बड़ा होता है लेकिन विश्व कप, चैंपियन्स ट्रॉफी या इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी सीरीज होती हैं। हम चाहते हैं कि वह हर समय उपलब्ध रहे। अधिकतर तेज गेंदबाजों पर नजर रखी जाती है। पिछले दो-तीन साल में लगी चोट के कारण उस पर ध्यान है। उस पर अतिरिक्त नजर है क्योंकि वह बेजोड़ और विशेष है और इसमें बदलाव नहीं होगा। इसमें कोई बदलाव नहीं होगा, फिर यह चाहे अगली सीरीज हो या छह महीने बाद।’

 

बता दें कि पिछले साल के विश्व कप के बाद यह बुमराह का पहला टी20 टूर्नामेंट होगा।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap