इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 29वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के विजय रथ को रोक दिया। इस बेहद दिलचस्प मुकाबले में एमआई ने डीसी की तरफ झुकते मैच में जोरदार वापसी की और डीसी को 12 रनों से हरा दिया। इस मैच के दौरान एमआई के कप्तान हार्दिक पांडया के साथ एक दिलचस्प घटना हुई। हार्दिक जब बैटिंग करने मैदान में आए तब अंपायर उन्हें रोक कर उनका बल्ला चैक करने लगे। अंपायर यह जांच रहे थे कि हार्दिक के बैट का साइज आईपीएल के लिए जारी नियमों के अनुसार है या नहीं।
अंपायर ने हार्दिक के बैट का साइज जांचने के लिए गेज का इस्तेमाल किया। उन्होंने गेज को हार्दिक के बैट पर चलाया और इसके साइज की जांच की। गेज बिना किसी परेशानी के बैट से गुजर गया। हार्दिक के बैट का साइज आईपीएल के नियमों के अनुसार ही था। यदि बैट की लंबाई और चौड़ाई आईपीएल के नियमों के अनुसार न होती तो हार्दिक के लिए एक नई मुसिबत खड़ी हो जाती। इस घटना के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं।
पहले भी अंपायर जांच चुके हैं बैट
यह पहली बार नहीं है जब अंपायर ने किसी खिलाड़ी का बैट चैक किया हो, इससे पहले भी खिलाड़ियों के बैट खिलाड़ियों के बैट चैक किए जाते रहे हैं। इस सीजन राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच में भी बैट की जांच की गई थी। यह मैच 13 अप्रैल को जयपुर में खेला गया था। इस मैच में अंपायरों को फिल साल्ट और शिमरोन हेटमायर के बैट को मापते हुए देखा गया है। कोई भी गड़बड़ी न हो यह तय करने के लिए अंपायर बैट की जांच करते हैं।
बार-बार बैट क्यों चैक कर रहे अंपायर?
अंपायरों के पास बैट चैक करने का अधिकार पहले भी था लेकिन पहले अंपायर बैट चैक नहीं करते थे। इस सीजन अधिकतर मैचों में स्कोर 200 रनें से अधिक जा रहा है। शायद यही वजह है कि अंपायर बाक-बार बैट चैक करके यह जांच कर रहे हैं कि बल्लेबाज कोई गड़बड नहीं कर रहे हैं। ऐसा करके अंपायर किसी को भी गलत तरीके से लाभ लेने से रोक रहे हैं साथ ही गेंदबाजों के साथ गलत न हो इस बात का ध्यान रख रहे हैं।
यह भी पढ़ें: अभिषेक शर्मा ने तोड़ा PBKS का घमंड, SRH की ऐतिहासिक जीत
बैट के साइज को लेकर क्या नियम हैं?
आईपीएल के नियमों के अनुसार बैट की चौड़ाई 4.25 इंच या 10.8 सेंटीमीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं बैट की गहराई 2.64 इंच / 6.7 सेमी और किनारा 1.56 इंच / 4.0 सेमी तक होना चाहिए। इसके अलावा बैट गेज से गुजरने में सक्षम होना चाहिए। गेज बैट का साइज मापने वाला एक औजार है।