logo

ट्रेंडिंग:

पाकिस्तान की शर्मनाक हार, 34 साल बाद वनडे सीरीज जीता वेस्टइंडीज

वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 202 रनों के बड़े अंतर से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। वेस्टइंडीज ने 34 साल बाद पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैच की सीरीज में जीत हासिल की है।

West indies Players picture

वेस्टइंडीज के खिलाड़ी: Photo Credit: X handle/ Shai Hope

त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 202 रन के बड़े अंतर से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। यह जीत वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक रही क्योंकि 34 साल बाद इस टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ कोई वनडे सीरीज जीती है। पिछली बार यह उपलब्धि साल 1991 में मिली थी।

 

सीरीज के आखिरी मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था लेकिन उनका यह फैसला गलत साबित हुआ। हालांकि, वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं थी। ओपनर बल्लेबाज ब्रायडन महज 5 रन बनाकर दूसरे ओवर में पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद एविन लुईस ने 54 गेंदों में 37 रन की पारी खेली थी, जबकि कीसी 17 रन बनाकर आउट हो गए थे।

 

यह भी पढ़ेंः शुभमन गिल ने चौथी बार जीता ICC 'प्लेयर ऑफ द मंथ' अवॉर्ड, स्टोक्स चूके

शाई होप की कप्तानी पारी

वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने धमाकेदार पारी खेलकर मैदान में अकेले मोर्चा संभाला था। उन्होंने 94 गेंदें खेलकर 10 चौके और 5 छक्के लगाए और सफलतापूर्वक नाबाद 120 रन बना डाले। उनका स्ट्राइक रेट 127 का था, जो उनकी आक्रामक बल्लेबाजी को दर्शाता है। रोस्टन चेज ने 36 रन बनाए थे। वहीं, जस्टिन ग्रीव्स ने 24 गेंदों पर नाबाद 43 रनों की तेज पारी खेली थी। इस तरह वेस्टइंडीज ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान के साथ 294 रनों का मजबूत स्कोर पाकिस्तान के सामने खड़ा कर दिया था।

जाएडेन सील्स का घातक स्पेल

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत बेहद निराशाजनक थी। दोनों ओपनर बल्लेबाज शून्य पर आउट होकर पवेलियन वापस लौट गए थे। ऐसे में टीम पहले ही ओवर से दबाव में आ गई थी। जाएडेन सील्स ने अपने घातक गेंदबाजी प्रदर्शन से मैच को एकतरफा बना दिया था। उन्होंने अयूब को 3 गेंदों में शून्य पर और अब्दुल्लाह शफीक को 8 गेंदों में आउट कर दिया था। इसके बाद बाबर आजम (9 रन), मोहम्मद रिजवान, हसन अली और नशीम शाह को भी उन्होंने ही आउट किया था। 

 

यह भी पढ़ें: भारत-इंग्लैंड सीरीज में टूटे व्यूअरशिप के सारे रिकॉर्ड

पाकिस्तान की बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप

सलमान अगा ने पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 30 रन बनाए थे, जबकि मोहम्मद नवाज 23 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, बाकी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके और पूरी टीम 29.2 ओवर में 92 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी।

रिकॉर्ड जीत और ऐतिहासिक सीरीज

202 रन से मिली यह जीत पाकिस्तान के खिलाफ वेस्टइंडीज की वनडे इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी जीत है। इस जीत ने न सिर्फ 34 साल का सूखा खत्म किया, बल्कि वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के आत्मविश्वास को भी नया आयाम दिया है। कप्तान शाई होप की शानदार पारी और जाडेन सील्स की घातक गेंदबाजी इस सफलता के सबसे बड़े आधार माने जा रहे हैं।

Related Topic:#Sports News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap