विंबलडन 2025: इस बार इतिहास रच सकते हैं ये 5 खिलाड़ी
स्पोर्ट्स
• CITY OF LONDON 01 Jul 2025, (अपडेटेड 01 Jul 2025, 2:56 PM IST)
दुनिया का सबसे मशहूर टेनिस टूर्नामेंट विम्बलडन में इस साल कुछ नए खिलाड़ी छा सकते हैं। उन पांच खिलाड़ियों के बारे में जानें जो इस सीजन कमाल कर सकते हैं।

विम्बलडन टूर्नामेंट, Photo Credit: PTI
साल 2025 अब तक खेल जगत में दुनियाभर में नए रिकॉर्ड बनाने और पहली बार नई उपलब्धियां हासिल करने का साल रहा है। दुनियाभर में मशहूर टेनिस टूर्नामेंट विंबलडन में भी इस साल कुछ अलग हो सकता है। इस साल खेल जगत में कई नैरेटिव बदले हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने पहली बार IPL खिताब जीता, पेरिस सेंट-जर्मेन (PSG) ने आखिरकार चैंपियंस लीग उठाई और टॉटेनहम ने यूरोपा लीग अपने नाम की। ऐसे में ऑल इंग्लैंड क्लब में पुरुष सिंगल ड्रॉ भी एक अप्रत्याशित मोड़ ला सकता है।
विंबलडन टूर्नामेंट में हमेशा की तरह कार्लोस अल्काराज, यानिक सिनर और नोवाक जोकोविच जैसे टेनिस के बड़े नाम सुर्खियों में रहेंगे। इस साल अल्काराज और सिनर ने पुरुष टेनिस में अपना दबदबा बनाया है। जोकोविच अपना आठवां विंबलडन खिताब जीतने की कोशिश में हैं और शायद इस बार सेंटर कोर्ट पर वह अपनी आखिरी बड़ी चुनौती पेश करेंगे। ये नाम तो चर्चा में रहेंगे ही लेकिन एक सवाल जो इस टूर्नामेंट के शुरू होने के साथ ही उठने लगा था कि क्या कोई अनजान खिलाड़ी इन दिग्गजों के बीच अपनी जगह बना पाएगा? इस सीजन पांच नाम चर्चा में हैं जिन्हें इस खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें: भारत में होगा एशिया कप, पाकिस्तान की टीम खेलेगी या नहीं?
जैक ड्रेपर
22 साल के ब्रिटिश खिलाड़ी जैक ड्रेपर जिन्हें चौथी वरीयता प्राप्त है, वह सही समय पर शानदार फॉर्म में हैं। हाल ही में क्वींस क्लब में सेमीफाइनल तक पहुंचे ड्रेपर घास के मैदान पर सहज दिख रहे हैं और विंबलडन में होम ग्राउंड होने से उत्साह में होंगे। उनको SW19 में इंग्लैंड के फैंस का समर्थन मिल रहा है। उन्हें उच्च वरीयता प्राप्त है लेकिन ग्रैंड स्लैम में उनके पास अनुभव काफी कम है। शुरुआती राउंड में उनका ड्रॉ आसान है लेकिन तीसरे राउंड में अलेक्जेंडर बुबलिक के साथ मुकाबला चुनौतीपूर्ण हो सकता है। अगर वह टूर्नामेंट में दूसरे हफ्ते तक पहुंचते हैं तो वह ब्रिटिश नंबर 1 के रूप में वह टूर्नामेंट में अपनी पकड़ बना लेंगे।
जिरी लहेच्का
23 साल खिलाड़ी जिरी लहेच्का घास-कोर्ट पर शानदार प्रदर्शन के साथ विंबलडन में आए हैं। क्वींस क्लब में ड्रेपर, एलेक्स डी मिनौर और गेब्रियल डियालो जैसे खिलाड़ियों को हराकर फाइनल तक पहुंचे। हालांकि वह अल्काराज से हार गए लेकिन तीन सेट तक कड़ा मुकाबला किया। इस मुकाबले में उन्होंने अपनी क्षमता दिखाई। शुरुआती ड्रॉ उनके पक्ष में है और उम्मीद है कि वह कम से कम चौथे राउंड तक पहुंच सकते हैं। इसके बाद उनकी सफलता उनकी फॉर्म और पांच सेट के लंबे मैचों में वह कितना दबाव झेल सकते हैं इस बात पर निर्भर करेगी।
दानील मेदवेदेव
दानील मेदवेदेव बड़े टूर्नामेंट्स में अनुभवी हैं लेकिन उनकी घास के कोर्ट पर उनकी परफॉर्मेंस को लेकर बहस होती रहती है। पिछले साल विंबलडन में सेमी-फाइनल तक पहुंचे लेकिन 2025 में उनका घास पर उनका पर्दर्शन फीका रहा। वह रीली ओपेल्का के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में हार गए। इस हार के बाद उन्होंने हाले ओपन में फाइनल तक पहुंच कर कुछ लय हासिल की लेकिन वहां बुब्लिक से हार गए। उनके ड्रॉ में टेलर फ्रिट्ज के साथ संभावित चौथे राउंड के अलावा ज्यादा खतरे नहीं हैं। उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती मानसिक रूप से खुद को मजबूत रखना है खासकर अहम मुकाबलों में।
अलेक्जेंडर बुब्लिक
रूस में जन्मे कजाख खिलाड़ी बुब्लिक विंबलडन में सबसे खतरनाक वाइल्डकार्ड हैं। हाले ओपन में सिनर को हराना और मेदवेदेव को फाइनल में आसानी से मात देकर उन्होंने अपनी पहचान बनाई। ईस्टबोर्न ओपन छोड़कर आराम करना उनके लिए फायदेमंद हो सकता है। हालांकि, विंबलडन ड्रॉ उनके लिए आसान नहीं है क्योंकि सिनर, जोकोविच और जैक ड्रेपर जैसे खिलाड़ी उनके सामने आ सकते हैं।अलेक्जेंडर बुब्लिक ने दिखाया है कि वह टॉप खिलाड़ी को हरा सकते हैं लेकिन सवाल यह है कि क्या वह दो हफ्ते तक अपनी फॉर्म को बनाए रख पाएंगे।
यह भी पढ़ें: रग्बी प्रीमियर लीग के पहले सीजन की चैंपियन बनी चेन्नई बुल्स
विंबलडन में कैसे होते हैं मैच?
विंबलडन को दुनिया का सबसे पुराना टेनिस टूर्नामेंट है और इसे सबसे प्रमुख टेनिस टूर्नामेंट के रूप में जाना जाता है। यह 1877 से लंदन के विंबलडन में 'ऑल इंग्लैंड क्लब' में आयोजित किया जाता है और यह अभी भी आउटडोर घास के कोर्ट पर खेला जाता है। इसमें तीन तरह के आयोजन होते हैं, जिनमें मुख्य आयोजन, जूनियर आयोजन, प्रोत्साहन आयोजन शामिल हैं। इन आयोजनों में खिलाड़ियों की संख्या भी बदलती है।
मुख्य आयोजन- मुख्य आयोजन में पुरुषों के सिंगल्स (128 ड्रा), महिलाओं के सिंगल्स (128 ड्रा), पुरुषों के डबल्स (64 ड्रा), महिलाओं के डबल्स (64 ड्रा), मिक्स्ड डबल्स (48 ड्रा) शामिल हैं।
जूनियर आयोजन- इसे बच्चों का विंबलडन कहा जाता है। इसमें लड़कों के सिंगल्स (64 ड्रा), लड़कियों के सिंगल्स (64 ड्रा), लड़कों के डबल्स (32 ड्रा), लड़कियों के डबल्स (32 ड्रा) शामिल हैं। जूनियर आयोजन में कोई मिक्स्ड डबल्स प्रतियोगिता का आयोजन नहीं किया जाता है।
प्रोत्साहक आयोजन- इसमें पुरुषों के प्रोत्साहक डबल्स (8 युगल राउंड रोबिन), सीनियर पुरुषों का प्रोत्साहक डबल्स (8 युगल राउंड रोबिन), महिलाओं का प्रोत्साहक डबल्स (8 युगल राउंड रोबिन), पुरुषों का व्हील चेयरडबल्स (4 युगल), महिलाओं का व्हील चेयर डबल्स (4 युगल) शामिल हैं।
पुरुषों, सीनियर पुरुषों और महिलाओं के प्रोत्साहक डबल्स के अलावा सभी आयोजन सिंगल एलिमिनेशन टूर्नामेंट होते हैं। विंबलडन 2025 चैंपियनशिप सोमवार 30 जून से रविवार 13 जुलाई तक 14 दिनों में खेली जाएगी। इसमें टॉप खिलाड़ी अभी तक सुर्खियों में हैं लेकिन इस सीजन नया चैंपियन उभर सकता है। इस साल अभी तक कुछ भी तय नहीं लग रहा है। खेल जगत में 2025 में कई नए खिलाड़ियों और टीमों ने खिताब जीते हैं और विंबलडन भी इस लिस्ट में शामिल हो सकता है।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap