कुछ ही दिनों पहले फ्रेंच ओपन 2025 का खिताब जीतने वाली अमेरिका की टेनिस स्टार कोको गॉफ विंबलडन के पहले ही राउंड में हार गईं। उन्हें यह चौंकाने वाली हार यूक्रेन की गैरवरीय खिलाड़ी दयाना यास्त्रेम्स्का ने थमाई। वर्ल्ड नंबर-2 कोको गॉफ को सीधे सेटों में 7-6(3), 6-1 से हार का सामना करना पड़ा।
यह मुकाबला मंगलवार देर रात को प्रतिष्ठित नंबर-1 कोर्ट पर खेला गया, जहां गॉफ ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया। उन्होंने लगातार गलतियां कीं, जिसका खामियाजा उन्हें पहले राउंड से बाहर होकर भुगतना पड़ा। सिर्फ 6 विनर लगाए, जबकि 29 अनफोर्स्ड एरर किए, जिनमें नौ डबल फॉल्ट शामिल थे। वहीं यास्त्रेम्स्का ने 16 विनर लगाते हुए पूरे मुकाबले में अपना दबदबा बनाया और दूसरे राउंड में जगह बना ली।
यह भी पढ़ें: अगले IPL में नहीं खेल पाएगी RCB? BCCI ने उठाया बड़ा कदम
इतिहास में तिसरी बार हुआ ऐसा
टेनिस ओपन एरा की शुरुआत 1968 में हुई थी। इसके बाद से गॉफ तीसरी ऐसी महिला खिलाड़ी हैं, जो फ्रेंच ओपन जीतने के ठीक बाद विंबलडन के पहले राउंड से ही बाहर हो गईं। इससे पहले जस्टिन हेनेन (2005) और फ्रांसेस्का स्कियावोने (2010) भी फ्रेंच ओपन जीतकर विंबलडन में पहले राउंड से बाहर हुई थीं।
यह भी पढ़ें: अगले IPL में नहीं खेल पाएगी RCB? BCCI ने उठाया बड़ा कदम
गॉफ के लिए मुश्किल साबित हुआ है ग्रास कोर्ट
कोको गॉफ ने 2019 में 15 साल की उम्र में ऑल इंग्लैंड क्लब टूर्नामेंट में विनस विलियम्स के खिलाफ अपना ओपनिंग जीतकर सनसनी मचा दी थी। उन्होंने चौथे राउंड तक का सफर तय किया था। हालांकि ग्रास कोर्ट पर ही खेला जाने वाला विंबलडन में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। वह इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई हैं। गॉफ पिछले तीन साल में दो बार पहले राउंड से बाहर हुई हैं।
फ्रेंच ओपन क्ले कोर्ट पर खेला जाता है। क्ले कोर्ट से ग्रास कोर्ट पर खेलना कई खिलाड़ियों के लिए मुश्किल साबित हुआ है। इसीलिए एक ही सीजन में फ्रेंच ओपन और विंबलडन जीतने का ख्वाब पूरा नहीं हो पाता है। यह कारनामा आखिरी बार एक दशक पहले दिग्गज सेरेना विलियम्स ने किया था।