विंबलडन 2025 में उलटफेर का दौर जारी है। महिला सिंगल्स की डिफेंडिंग चैंपियन कोको गॉफ के बाहर होने के बाद पिछले साल की रनर-अप जैस्मीन पाओलिनी को भी चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा है।
चौथी सीड पाओलिनी को दूसरे राउंड में गैरवरीय कामिला राखीमोवा ने 4-6, 6-4, 6-4 से हराया। इसके साथ ही विंबलडन से टॉप-5 सीड में 4 का पत्ता साफ हो गया है। टॉप सीड एरीना सबालेंका ही अब बची हुई हैं।
पाओलिनी जहां दूसरे राउंड से बाहर हुईं, वहीं अन्य तीन खिलाड़ी पहले ही राउंड में से बाहर हो गई थीं।
यह भी पढ़ें: अगले IPL में नहीं खेल पाएगी RCB? BCCI ने उठाया बड़ा कदम
इतिहास में दूसरी बार हुआ
इटली की पाओलिनी ने पिछले साल फ्रेंच ओपन और विंबलडन का फाइनल गंवा दिया था। इसके बाद से वह किसी मेजर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई हैं। अब विंबलडन से भी उनका टिकट कट गया है।
पाओलिनी के हारते ही ओपन एरा महिला सिंगल्स ग्रैंड स्लैम इतिहास में सिर्फ दूसरी बार हुआ है जब टॉप-5 में से 4 खिलाड़ी दूसरे राउंड में ही बाहर हो गई हैं। इससे पहले ऐसा विंबलडन 2018 में हुआ था।
यह भी पढ़ें: भारतीय फुटबॉल टीम के कोच मनोलो मार्केज ने अपने पद से दिया इस्तीफा
इनसे भिड़ेंगी सबालेंका
दुनिया की नंबर-1 खिलाड़ी सबालेंका ने बुधवार को अपने दूसरे दौर के मैच में मैरी बुजकोवा पर 7-6 (4), 6-4 से जीत हासिल की। वह अब 2021 की अमेरिकी ओपन चैंपियन एम्मा राडुकानू का सामना करेंगी। राडुकानू ने 2023 की विंबलडन चैंपियन मार्केटा वोंद्रोसोवा को 6-3, 6-3 से हराया। महिला वर्ग के एक अन्य मैच में छठी वरीयता प्राप्त ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन मैडिसन कीज ने ओल्गा डैनिलोविच को 6-4, 6-2 से पराजित किया।