logo

ट्रेंडिंग:

विंबलडन में उलटफेर का दौर जारी, 2018 के बाद पहली बार हुआ ऐसा

विंबलडन 2025 में महिला सिंगल्स में एक और उटफेर देखने को मिला है। पिछले साल की रनर-अप जैस्मीन पाओलिनी दूसरे राउंड में हारकर बाहर हो गई हैं।

Jasmine Paolini Wimbledon 2025

हार के बाद राखीमोवा को गले लगातीं पाओलिनी (Photo Credit: Screengrab via Wimbledon/X)

विंबलडन 2025 में उलटफेर का दौर जारी है। महिला सिंगल्स की डिफेंडिंग चैंपियन कोको गॉफ के बाहर होने के बाद पिछले साल की रनर-अप जैस्मीन पाओलिनी को भी चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा है।

 

चौथी सीड पाओलिनी को दूसरे राउंड में गैरवरीय कामिला राखीमोवा ने 4-6, 6-4, 6-4 से हराया। इसके साथ ही विंबलडन से टॉप-5 सीड में 4 का पत्ता साफ हो गया है। टॉप सीड एरीना सबालेंका ही अब बची हुई हैं। 

 

पाओलिनी जहां दूसरे राउंड से बाहर हुईं, वहीं अन्य तीन खिलाड़ी पहले ही राउंड में से बाहर हो गई थीं।

 

यह भी पढ़ें: अगले IPL में नहीं खेल पाएगी RCB? BCCI ने उठाया बड़ा कदम

 

इतिहास में दूसरी बार हुआ 

इटली की पाओलिनी ने पिछले साल फ्रेंच ओपन और विंबलडन का फाइनल गंवा दिया था। इसके बाद से वह किसी मेजर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई हैं। अब विंबलडन से भी उनका टिकट कट गया है।

 

पाओलिनी के हारते ही ओपन एरा महिला सिंगल्स ग्रैंड स्लैम इतिहास में सिर्फ दूसरी बार हुआ है जब टॉप-5 में से 4 खिलाड़ी दूसरे राउंड में ही बाहर हो गई हैं। इससे पहले ऐसा विंबलडन 2018 में हुआ था।

 

यह भी पढ़ें: भारतीय फुटबॉल टीम के कोच मनोलो मार्केज ने अपने पद से दिया इस्तीफा

इनसे भिड़ेंगी सबालेंका 

दुनिया की नंबर-1 खिलाड़ी सबालेंका ने बुधवार को अपने दूसरे दौर के मैच में मैरी बुजकोवा पर 7-6 (4), 6-4 से जीत हासिल की। वह अब 2021 की अमेरिकी ओपन चैंपियन एम्मा राडुकानू का सामना करेंगी। राडुकानू ने 2023 की विंबलडन चैंपियन मार्केटा वोंद्रोसोवा को 6-3, 6-3 से हराया। महिला वर्ग के एक अन्य मैच में छठी वरीयता प्राप्त ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन मैडिसन कीज ने ओल्गा डैनिलोविच को 6-4, 6-2 से पराजित किया।

Related Topic:#Wimbledon

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap