विंबलडन को नया चैंपियन मिल गया है। इटली के जैनिक सिनर ने पिछले दो बार के चैंपियन कार्लोस अल्कारेज को हराकर विंबलडन 2025 का खिताब जीत लिया है। रविवार (13 जुलाई) को खेले गए मेंस सिंगल्स के फाइनल में दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी सिनर ने अल्कारेज को 4-6, 6-4, 6-4, 6-4 से मात दी। स्पेन के अल्कारेज को पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।
जैनिक सिनर विंबलडन ट्रॉफी जीतने वाले इटली के पहले टेनिस खिलाड़ी बने हैं। यह उनका पहला विंबलडन और चौथा ग्रैंडस्लैम टाइटल है। सिनर लगातार दो बार ऑस्ट्रेलिया ओपन खितााब जीत चुके हैं, जबकि उन्होंने एक मौके पर यूएस ओपन अपने नाम किया था। 23 साल के सिनर के खिलाफ अल्कारेज ने पिछले पांच मुकाबले जीते थे लेकिन इस बार इटैलियन स्टार ने उनकी एक नहीं चलने दी।
यह भी पढ़ें: पोलैंड की स्वियातेक बनीं विंबलडन विमेंस चैंपियन, पहली बार जीता खिताब
फ्रेंच ओपन की हार का लिया बदला
पिछले महीने फ्रेंच ओपन के फाइनल में सिनर और अल्कारेज ही आमने-सामने थे। लाल बजरी पर लगभग साढ़े पांच घंटे तक चले मैराथन मुकाबले में सिनर को दिल तोड़ने वाली हार मिली थी। सिनर ने उस मुकाबले में दो सेट की बढ़त बना ली थी लेकिन जीत हासिल नहीं कर सके। टॉप सीड सिनर ने विंबलडन में यह गलती नहीं दोहराई। उन्होंने पहला सेट गंवाने के बाद जबरदस्त वापसी की और अल्कारेज को फ्रेंच ओपन की तरह वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया।
मुकाबले के दौरान जरा भी एहसास नहीं हुआ कि फ्रेंच ओपन की हार उनके दिमाग में चल रहा था। खासकर जब तब चौथे सेट में 4-3, 15-40 के स्कोर पर सर्विस करते हुए उन्हें दो ब्रेक प्वाइंट का सामना करना पड़ा। लेकिन सिनर ने धैर्य दिखाते हुए अगले चार प्वाइंट अपने नाम कर जीत हासिल कर ली। सिनर ने इसके साथ ही ऑल इंग्लैंड क्लब में अल्कारेज की लगातार 20 मैचों की जीत के सिलसिले को भी तोड़ दिया। विंबलडन में पिछली बार अल्कारेज को हराने वाले खिलाड़ी सिनर ही थे, जिन्होंने 2022 में चौथे राउंड में अल्कारेज को शिकस्त दी थी।