टीम इंडिया लगातार दूसरी बार महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई है। शुक्रवार (31 जनवरी) को मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 9 विकेट से धो दिया। परूनिका सिसोदिया, वैष्णवी शर्मा और आयुषी शुक्ला के कमाल की गेंदबाजी के बाद विकेटकीपर-ओपनर जी कमालिनी ने नाबाद अर्धशतक जड़कर भारत को आसान जीत दिलाई।
फाइनल भारत की टक्कर रविवार (2 फरवरी) को साउथ अफ्रीका से होगी। साउथ अफ्रीकी टीम ने पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। टीम इंडिया की नजरें लगातार दूसरे महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप खिताब पर होगी। जनवरी 2023 में इस आईसीसी इवेंट का पहली बार आयोजन हुआ था।
साउथ अफ्रीका की मेजबानी में खेले गए टूर्नामेंट के फाइनल में शेफाली वर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया था।
टूर्नामेंट भारतीय टीम का दबदबा
निकी प्रसाद की कप्तानी में टीम इंडिया ने 18 जनवरी से शुरू हुए महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप 2025 में अब तक एकतरफा जीत दर्ज की है। शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ भी टीम का ऐसा ही प्रदर्शन रहा। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लिश टीम भारतीय गेंदबाजों की कसी हुई बॉलिंग के सामने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 113 रन ही बना सकी। उनके लिए ओपनर डेविना पेरिन ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। भारत की ओर से परूनिका सिसोदिया और वैष्णवी शर्मा ने 3-3 विकेट लिए जबकि आयुषी शुक्ला के खाते में 2 विकेट रहे।
यह भी पढ़ें: पिता ने जमीन बेचकर बनाया क्रिकेटर, अब बेटी दिलाएगी वर्ल्ड कप
114 रन के टारगेट का पीछे करते हुए टीम इंडिया ने धांसू शुरुआत की। जी कमालिनी और पिछले मैच की शतकवीर गोंगडी त्रिशा ने पहले विकेट के लिए 9 ओवर में 60 रन की साझेदारी कर आसान जीत की नींव रखी। त्रिशा 29 गेंद में 5 चौके की मदद से 35 रन बनाकर आउट हुईं। उन्हें फोबी ब्रेट ने क्लीन बोल्ड किया। त्रिशा के जाने के बाद कमालिनी ने उप-कप्तान सानिका चाल्के (12 गेंद में 11 रन) के साथ मिलकर भारत को और कोई नुकसान नहीं होने दिया और टीम को फाइनल का टिकट दिला दिया। कमालिनी ने 50 गेंद में नाबाद 58 रन बनाए, जिसमें 8 चौके शामिल रहे। मेरठ की परूनिका को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।
महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम: निकी प्रसाद (कप्तान), सानिका चाल्के (उप-कप्तान), गोंगडी त्रिशा, जी कमालिनी (विकेटकीपर), भाविका अहिरे (विकेटकीपर), ईश्वरी अवसारे, मिथिला विनोद, वीजे जोतिशा, सोनम यादव, परूनिका सिसोदिया, केसरी दृति, आयुषी शुक्ला, अनंदिता किशोर, एमडी शबनम, वैष्णवी एस।