महिला वर्ल्ड कप 2025 अब अपने रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। लीग स्टेज के अंत के साथ ही सेमीफाइनल लाइनअप तय हो गया है। इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमें गुवाहाटी में आमने-सामने होंगी, जबकि मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत मेजबान भारत से नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगी। ये दोनों मुकाबले खास इसलिए भी हैं क्योंकि सेमीफाइनल की तस्वीर बिल्कुल 2017 वर्ल्ड कप जैसी ही है।
ऑस्ट्रेलिया ने लीग चरण में एक भी हार नहीं झेली और 13 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान पर रही, जबकि दक्षिण अफ्रीका 10 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा। इंग्लैंड ने 9 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया और भारत ने तीन जीत और तीन हार के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की है।
अब सबकी निगाहें 30 अक्टूबर, 2025 को होने वाले भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले पर टिकी हैं। साल 2017 के मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाज हरमनप्रीत ने अकेले 171 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस बार भी हरमनप्रीत उसी अंदाज के साथ खेलेंगी या फिर कुछ बदलाव आ सकता है।
यह भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर की तबीयत खराब, सिडनी में चल रहा इलाज, बताई जा रही इंटरनल इंजरी
आंकड़े क्या कहते हैं?
20 जुलाई 2017 का दिन भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज किया गया था। इस दिन हरमनप्रीत कौर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला वर्ल्ड कप 2017 के सेमीफाइनल में 115 गेंदों में नाबाद 171 रन की पारी खेलकर भारत को फाइनल में पहुंचाकर इतिहास रच दिया था।
भारत उस मैच में छह बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडरडॉग के रूप में उतरा था। टॉस से पहले हुई बारिश की वजह से मैच 42-42 ओवर का कर दिया गया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी चुनी लेकिन शुरुआती विकेट जल्दी गिर गए। इसके बाद मैदान पर उतरीं हरमनप्रीत कौर और धीरे-धीरे हालात बदलने लगीं।
शुरुआत में उन्होंने कप्तान मिताली राज के साथ 66 रन की साझेदारी की, जिससे भारत का स्कोर 100 के पार पहुंचा। मैच में तनाव था, रन धीमी रफ्तार से आ रहे थे। तभी 27वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाज क्रिस्टन बीम्स ने नो-बॉल फेंकी और यहीं से सबकुछ बदल गया। हरमन ने बीम्स की अगली गेंद पर एक जोरदार छक्का और चौका जड़ दिया और 64 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था।
उन्होंने सिर्फ 26 गेंदों में 50 से 100 रन पूरे किए थे और इसके बाद अगले 25 गेंदों में और 71 रन जोड़ दिए थे। हरमनप्रीत ने उस मैच में कुल 20 चौके और 7 छक्के लगाए और सिर्फ 115 गेंदों में नाबाद 171 रन बनाए थे। इस तूफानी पारी की बदौलत भारत ने 42 ओवर में 281 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया था। दीप्ति शर्मा ने भी 137 रन की साझेदारी में अहम भूमिका निभाई थी।
ऑस्ट्रेलिया इस तूफान के बाद संभल नहीं पाई और भारत ने मैच 36 रनों से जीतकर फाइनल में जगह बनाई।
यह भी पढ़ें: महिला विश्व कप के दौरान वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने वाली उमा छेत्री कौन हैं?
क्या है महिला वर्ल्ड कप 2025 में ICC के नियम
आईसीसी के नियमों के अनुसार, अगर मैच 50-50 ओवर का शुरू होता है और बारिश की वजह से 19वें ओवर में खेल रुक जाता है और बाद में उसे 46-46 ओवर का कर दिया जाता है लेकिन फिर खेल आगे नहीं हो पाता, तो अगले दिन मैच पूरे 50-50 ओवर से दोबारा शुरू होगा।
लेकिन अगर 46-46 ओवर के हिसाब से खेल शुरू हो जाता है और बीच में फिर बारिश की वजह से रद्द हो जाता है, तो रिजर्व डे पर वही 46 ओवर का मैच वहीं से जारी किया जाएगा। अगर उस दिन भी बारिश हुई, तो ओवर और घटाए जा सकते हैं।
अगर किसी सेमीफाइनल का नतीजा नहीं निकलता, तो जो टीम लीग में सबसे ज्यादा प्वाइंट हासिल की होगी , वही फाइनल में जाएगी। अगर फाइनल का भी परिणाम नहीं निकलता, तो ट्रॉफी दोनों टीमों में साझा कर दी जाएगी।
नॉकआउट मुकाबलों का इतिहास
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच वर्ल्ड कप नॉकआउट मैचों में अब तक तीन मुकाबले हुए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने दो जीते हैं और भारत ने एक मैच में जीत दर्ज की है। वहीं इंग्लैंड ने 50 ओवर वर्ल्ड कप के नॉकआउट मुकाबलों में दो बार दक्षिण अफ्रीका को हराया है।