logo

ट्रेंडिंग:

कौन हैं डिएंड्रा डॉटिन, जिन पर WPL ऑक्शन में लगी 1.70 करोड़ की बोली

डिएंड्रा डॉटिन 50 लाख रुपए के बेस प्राइस के साथ WPL ऑक्शन में उतरी थीं। उन्हें गुजरात जायंट्स ने 1.70 करोड़ रुपए में खरीदा। जानें क्यों वेस्टइंडीज की इस ऑलराउंडर पर लगी इतनी बड़ी बोली।

Deandra Dottin

डिएंड्रा डॉटिन। (फोटो - Windies Cricket/X)

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के अगले सीजन यानी WPL 2025 के लिए प्लेयर ऑक्शन बेंगलुरु में हो रहा है। इस नीलामी में डिएंड्रा डॉटिन पर बड़ी बोली लगी। वेस्टइंडीज की इस ऑलराउंडर को गुजरात जायंट्स ने 1.70 करोड़ रुपए में खरीदा। 33 साल की डॉटिन ने अपना बेस प्राइस 50 लाख रुपए रखा था। WPL के पहले सीजन में भी उन्हें गुजरात जायंट्स ने अपनी टीम में शामिल किया था। हालांकि सीजन शुरू होने से पहले ही चोट का हवाला देकर डॉटिन को बाहर कर दिया गया। 


पिछले ऑक्शन में रही थीं अनसोल्ड

 

डिएंड्रा डॉटिन ने दावा किया था कि वह चोटिल नहीं थीं, फिर भी उन्हें टीम से निकाला गया। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी अपनी नाराजगी जाहिर की थी। इसके बाद WPL 2024 के लिए हुई नीलामी में डॉटिन को कोई खरीददार नहीं मिला। इस बार उनके लिए यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच जमकर बिडिंग वॉर हुई। आखिर में गुजरात ने बाजी मारी।

 

 

डॉटिन पर क्यों लगी इतनी बड़ी बोली?

 

'वर्ल्ड बॉस' डिएंड्रा डॉटिन ने विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपना रिटायरमेंट वापस ले लिया था। उन्होंने यूएई में खेले गए इस टूर्नामेंट में 162.16 के स्ट्राइक रेट से 120 रन बनाए थे। इसके बाद महिला BBL में उन्होंने धमाल मचाया। मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से खेलते हुए डॉटिन ने 11 मैचों में 151.02 के स्ट्राइक रेट से 148 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने 10 विकेट भी अपनी झोली में डाले। उनके इस धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत मेलेबर्न रेनेगेड्स की टीम BBL चैंपियन भी बनी। डॉटिन के हालिया फॉर्म को देखते हुए पहले से ही अंदाजा लगाया जा रहा था कि उन पर WPL ऑक्शन में बड़ी बोली लग सकती है, जो सच साबित हुई।

 

महिला टी20I में जड़ चुकी हैं सबसे तेज शतक

 

डिएंड्रा डॉटिन ने 2010 टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ महज 38 गेंद में शतक ठोक दिया था। वह विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में सेंचुरी जड़ने वाली पहली बल्लेबाज बनी थीं। साथ ही उन्होंने विमेंस टी20I में सबसे तेज शतक का भी रिकॉर्ड बनाया था, जिसे 14 साल बाद भी कोई नहीं तोड़ पाया है। 


विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ मीडियम पेस बॉलिंग करने वाली डॉटिन ने वेस्टइंडीज के लिए अब तक 143 वनडे और 132 टी20I मुकाबले खेले हैं। वनडे में उन्होंने 3727 रन और 72 विकेट अपने नाम किए हैं। डॉटिन वनडे में 3 शतक जड़ चुकी हैं। वहीं एक बार उन्होंने 5 विकेट हॉल लिया है। टी20I में डॉटिन ने 2817 रन बनाने के साथ 67 विकेट चटकाए हैं। टी20I में उनके बल्ले से दो शतक निकला है। वहीं दो बार उन्होंने 4 विकेट हॉल और एक बार 5 विकेट हॉल लिया है।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap