विमेंस प्रीमियर लीग का तीसरा सीजन 23 फरवरी से शुरू होगा। इससे पहले खिलाड़ियों का मिनी ऑक्शन होना है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को एक प्रेस रिलीज में बताया कि नीलामी 15 दिसंबर को बेंगलुरु के ITC गार्डेनिया में होगी। 7 नवंबर को सभी 5 टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी की थी, जिसमें 71 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया था। इस तरह ऑक्शन में 19 स्लॉट भरे जाएंगे। सभी टीमों के पास खर्च करने के लिए कुल 16.7 करोड़ रुपए हैं।
टीमों का पर्स बढ़ाया गया
WPL 2025 ऑक्शन के लिए टीमें के पर्स में 1.5 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है। पिछले साल एक टीम का पर्स 13.5 करोड़ रुपए था, जिसे बढ़ाकर 15 करोड़ कर दिया गया है। पहले दो सीजन में बेहद खराब प्रदर्शन करने वाली गुजरात जांयट्स की टीम सबसे बड़े पर्स के साथ नीलामी में उतरेगी। उनके पास 4.40 करोड़ रुपए बचे हैं। वहीं यूपी वॉरियर्स 3.90 करोड़ और डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 3.25 करोड़ रुपए के पर्स के साथ ऑक्शन टेबल पर बैठेगी।
ऑक्शन में इतने विदेशी खिलाड़ियों पर लगेगी बोली
सभी टीमों में 19 स्लॉट खाली हैं, जिनमें से विदेशी खिलाड़ियों के लिए 5 ही स्लॉट बचा हुआ है। यानी ऑक्शन में अधिकत पांच ही विदेशी प्लेयर्स पर बोली लगेगी। इंग्लैंड की कप्तान हेदर नाइट, न्यूजीलैंड की तेज गेंदबाज लिया तहुहू और कैरेबियाई ऑलराउंडर डिएंड्र डॉटिन महंगे में बिक सकती हैं। वहीं भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो ऑलराउंडर स्नेह राणा, लेग स्पिनर पूनम यादव और विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जानी जाने वाली वेदा कृष्णमूर्ति पर सबकी नजरें होंगी।