विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 ऑक्शन में 22 साल की सिमरन शेख काफी डिमांड में रहीं। रविवार को बेंगलुरु में हुई नीलामी में इस युवा बल्लेबाज के लिए दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच बिडिंग वॉर देखने को मिली। गुजरात ने 1.90 करोड़ रुपए की बोली लगाकर यह बाजी जीती। इसी के साथ सिमरन WPL 2025 ऑक्शन की सबसे महंगी खिलाड़ी बन गईं। 2023 में यूपी वॉरियर्स का हिस्सा रहीं सिमरन शेख अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जानी जाती हैं।
धारावी की झुग्गियों से निकलकर बनीं करोड़पति
WPL के उद्घाटन सीजन के लिए सिमरन को यूपी वॉरियर्स ने 10 लाख रुपए में खरीदा था। सिमरन को 9 मैच खेलने का मौका मिला, लेकिन वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाईं। उन्होंने 7 पारियों में सिर्फ 29 रन बनाए। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 11 रहा। डब्ल्यूपीएल के पहले सीजन में फ्लॉप होने के बाद उन्हें 2024 ऑक्शन में कोई खरीददार नहीं मिला। धारावी की झुग्गियों से निकलीं सिमरन ने इस निराशा को भुलाकर घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाना शुरू किया।
हाल ही में सीनियर विमेंस टी20 ट्रॉफी में उन्होंने 11 मैचों में 176 रन बनाकर मुंबई को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। चैलेंजर ट्रॉफी जीतने वाली इंडिया-ई का भी वह हिस्सा थीं।
पार्क में खेलने पर डांटते थे लोग
सिमरन शेख के पिता ने WPL 2023 के दौरान एक इंटरव्यू में बताया था कि सिमरन को शुरू से ही क्रिकेट में दिलचस्पी थी। जब भी वह पार्क में या किसी मैदान पर क्रिकेट खेलतीं तो लोग उन्हें डांटते थे। सिमरन ने आर्थिक परेशानी के कराण 10वीं के बाद अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी। उनके पास जो कुछ भी पैसे बचे थे, उन्होंने उसी से अपने क्रिकेट पर ध्यान लगाया।