logo

ट्रेंडिंग:

WPL फाइनल में कहां हुई चूक? मेग लानिंग ने इसे मानी बड़ी गलती

दिल्ली कैपिटल्स की टीम लगातार तीसरी बार WPL खिताब से चूक गई। फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 150 रन के टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम 141 रन ही बना सकी।

Meg Lanning

मेग लानिंग। (Photo Credit: WPL/X)

दिल्ली कैपिटल्स की टीम विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में एक बार फिर खिताब से चूक गई है। दिल्ली ने लगातार तीसरे सीजन फाइनल में जगह बनाई लेकिन ट्रॉफी उसके हाथ नहीं लगी। शनिवार (15 मार्च) को WPL 2025 के खिताबी मुकाबले में उसे मुंबई इंडियंस के हाथों 8 रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा। पहले सीजन में दिल्ली का खिताबी सपना मुंबई ने ही तोड़ा था।

 

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए दिल्ली ने मुंबई को 149 रन पर रोक दिया। ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच पर इसे आसान टारगेट माना जा रहा था लेकिन दिल्ली की टीम को लगातार अंतराल पर विकेट गंवाने का खामियाजा भुगतना पड़ा और वह खिताब से चूक गई। हार के बाद कप्तान मेग लानिंग ने माना कि एक अच्छी साझेदारी टीम को जीत दिला सकती थी।

 

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा को क्यों नहीं होना चाहिए रिटायर? डिविलियर्स ने गिनाई वजहें

 

खिताबी हार की हैट्रिक के बाद मेग लानिंग ने क्या कहा?

 

मेग लानिंग ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा, 'हमने एक और अच्छा सीजन बिताया, लेकिन दुर्भाग्य से हम जीत हासिल नहीं कर पाए। मुंबई को इसका पूरा क्रेडिट जाता है। उन्होंने पूरे मैच में शानदार प्रदर्शन किया और वे जीत के हकदार थे। 150 रन का टारगेट अच्छा था, लेकिन हम बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।'


टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली ने 83 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे। यहां से मारीजान काप और निकी प्रसाद के बीच 40 रन की साझेदारी हुई, जिससे दिल्ली ने मुकाबले में जोरदार वापसी की। हालांकि मारीजान काप के आउट होते ही एक बार फिर विकेटों की झड़ी लग गई और दिल्ली की टीम 9 विकेट खोकर 141 रन तक ही पहुंच सकी।

 

लानिंग ने कहा, 'कुछ ओवरों के लिए एक और साझेदारी हमें मौका दे सकती थी। हम सभी काफी निराश हैं। हम फाइनल में अपना बेस्ट प्रदर्शन नहीं कर पाए, जो निराशाजनक है लेकिन यही क्रिकेट है। हमने जितना हो सके उतना अच्छा प्रदर्शन करने की तैयारी की। हमने खुद को अच्छी स्थिति में रखा लेकिन आप कुछ जीतते हैं, कुछ हारते हैं।'

 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में हिंदू होने का दर्द क्या है? दानिश कनेरिया ने बताया

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap