लगातार 5 हार के बाद रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को आखिरकार जीत मिल गई। आरसीबी ने विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 के अंतिम लीग मैच में मुंबई इंडियंस को 11 रन से हरा दिया। मंगलवार (11 मार्च) को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में आरसीबी ने टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए थे। जवाब में मुंबई की टीम 188 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ आरसीबी ने WPL 2025 का सुखद अंत किया।
कप्तान मंधाना ने जड़ा अर्धशतक
अब तक खराब फॉर्म से जूझ रहीं आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने मुंबई के सामने बेहतरीन अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 37 गेंद में 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 53 रन की पारी खेली। उनकी ओपनिंग जोड़ीदार ने एस मेघना ने 13 गेंद में 26 रन कूटे। एलिस पेरी 49 रन बनाकर नाबाद रहीं। विकेटकीपर ऋचा घोष (22 गेंद में 36 रन) और जॉर्जिया वेयरहम (10 गेंद में नाबाद 31 रन) ने आतिशी पारियां खेलीं, जिससे आरसीबी की टीम विशाल स्कोर तक पहुंच सकी।
यह भी पढ़ें: टीम को जिताने पर भी नहीं मिली पहचान, श्रेयस अय्यर का छलका दर्द
लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने 78 रन पर कप्तान हरमनप्रीत समेत 3 विकेट गंवा दिए थे। अब मुंबई की उम्मीदें नैट सीवर-ब्रंट पर टिकी थीं, लेकिन इस दिग्गज इंग्लिश ऑलराउंडर के 15वें ओवर में आउट होते ही उनकी हार तय हो गई। सीवर-ब्रंट ने 35 गेंद में 69 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। आरसीबी की ओर से स्नेह राणा ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। पिछले सीजन चैंपियन बनने वाली आरसीबी की टीम 8 मैचों में 3 जीत और 5 हार के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर रही।
यह भी पढ़ें: केएल राहुल कप्तानी से पीछे हटे, कौन संभालेगा दिल्ली की कमान?
मुंबई इंडियंस का टूटा सपना
मुंबई इंडियंस को डायरेक्ट फाइनल में पहुंचने के लिए आरसीबी के खिलाफ हर हाल में जीत की जरूरत थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम 8 मैचों में 5 जीत और 3 हार के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर रही। दिल्ली कैपिटल्स ने भी इतने ही मैच जीते हैं मगर उनका नेट रन रेट मुंबई से बेहतर है। ऐसे में दिल्ली ने पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 पर फिनिश करते हुए सीधे फाइनल में एंट्री ली। दिल्ली की टीम ने हर बार WPL के फाइनल में पहुंचने का अपना रिकॉर्ड बरकरार रखा।
मुंबई की टीम अब 13 मार्च को एलिमिनेटर में गुजरात जायंट्स से भिड़ेगी। WPL में गुजरात जायंट्स के खिलाफ मुंबई की जीत/हार का रिकॉर्ड 6-0 है। अगर हरमनप्रीत कौर ब्रिगेड इस सिलसिले को बनाए रखती है तो वह 15 मार्च को खिताबी मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का सामना करेगी।