logo

ट्रेंडिंग:

WPL 2025 के पहले मैच में स्मृति मंधाना के सामने ये है बड़ी चुनौती

विमेंस प्रीमियर लीग 2025 के उद्घाटन मुकाबले में स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की भिड़ंत गुजरात जायंट्स से होगी। मंधाना को सीजन के पहले ही मैच में बड़ी चुनौती मिलने वाली है।

WPL 2025

स्मृति मंधाना। (Photo Credit: WPL/X)

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 की शुरुआत आज यानी 14 फरवरी से हो रही है। सीजन के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात जायंट्स के बीच भिड़ंत होगी। यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेला जाएगा। आरसीबी ने डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में उतर रही है। उसने पिछले साल फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराकर खिताब जीता था। वहीं गुजरात की टीम लगातार दो सीजन पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर रही है।

 

मंधाना के सामने बड़ी चुनौती

 

WPL 2025 के पहले मैच में आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना और गुजरात की अगुवाई करने जा रहीं एशले गार्डनर के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। मंधाना जबरदस्त फॉर्म में हैं। दूसरी ओर गार्डनर उन्हें विमेंस टी20I और ODI में सबसे ज्यादा बार आउट करने वाली गेंदबाज हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि मंधाना इस चुनौती से कैसे निपटती हैं। पिछले कुछ सालों में मंधाना को ऑफ स्पिन के सामने परेशानी का सामना करना पड़ा है। इसे देखते हुए गार्डनर गेंदबाजी की शुरुआत कर सकती हैं।

 

 

यह भी पढ़ें: RCB को लगा जोर का झटका, WPL 2025 से बाहर हुई ये घातक गेंदबाज

 

आरसीबी और गुजरात में बराबरी की टक्कर

 

गुजरात जायंट्स ने WPL में अब तक 4 ही मैच जीते हैं, जिनमें से 2 जीत उन्होंने आरसीबी के खिलाफ दर्ज की है। गुजरात की टीम ने टूर्नामेंट के इतिहास में अपनी पहली जीत आरसीबी के खिलाफ ही हासिल की थी। इस बार भी दोनों टीमों के बीच बराबरी की टक्कर है। आरसीबी के पास मंधाना, एलिस पेरी और ऋचा घोष जैसी स्टार खिलाड़ी हैं तो गुजरात की टीम में गार्डनर, लॉरा वुलफार्ट और डिएंड्रा डॉटिन जैसी बिग हिटर हैं। इस मुकाबले में जॉर्जिया वेयरहम, हरलीन देओल और राघवी बिष्ट पर पर भी नजरें रहेंगी।

 

यह भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल को मिली टीम में एंट्री, सेमीफाइनल में उतरेंगे

 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI:

 

आरसीबी: स्मृति मंधाना (कप्तान), डैनी वॉयट-हॉज, एस मेघना, एलिस पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राघवी बिष्ट, कनिका अहुजा, जॉर्जिया वेयरहम, जाग्रवी पवार, किम गार्थ, रेणुका सिंह ठाकुर।


गुजरात: बेथ मूनी (विकेटकीपर), लॉरा वुलफार्ट, हरलीन देओल, डिएंड्रा डॉटिन, दयालन हेमलता, एशले गार्डनर (कप्तान), सिमरन शेख, सयाली सतघरे, मेघना सिंह, तनुजा कंवर, केशवी गौतम, शबनम शकील/मन्नत कश्यप।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap