logo

ट्रेंडिंग:

सजीवन सजना: ऑटो चालक की बेटी, जिसने क्रिकेट से बदली परिवार की जिंदगी

भारतीय महिला टीम की ऑलराउंडर सजीवन सजना कभी क्रिकेट खेलकर रोज 150 रुपए कमाती थीं। अब वह टीम इंडिया के लिए और विमेंस प्रीमियर लीग में अपना जौहर दिखा रही हैं।

Sajeevan Sajana

सजीवन सजना। (Photo Credit: Mumbai Indians/X)

विमेंस प्रीमियर लीग 2024 के आगाज होते ही हर किसी की जुबान पर एक ही खिलाड़ी का नाम था। केरल की इस खिलाड़ी ने अपने WPL करियर की पहली ही गेंद पर वो कारनामा कर दिया, जिससे वह रातोंरात स्टार बन गईं। बात हो रही है सजीवन सजना की, जिन्होंने WPL 2024 के उद्घाटन मुकाबले में छक्का जड़कर मुंबई इंडियंस को सनसनीखेज जीत दिलाई थी।

 

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस को आखिरी गेंद पर जीत के लिए 5 रन चाहिए थे। कप्तान हरमनप्रीत कौर पिछली ही गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटी थीं। ऐसे में क्रीज पर सजीवन सजना का आगमन हुआ, जो अपना  WPL डेब्यू कर रही थीं। उन्होंने दबाव के बीच एलिस कैप्सी की गेंद पर आगे निकलकर छक्का जड़ दिया और मुंबई इंडियंस को जीत दिला दी। इस एक छक्के से सजीवन सजना की तुलना किरोन पोलार्ड से होने लगी। पोलार्ड आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए ऐसी परिस्थितियों में बाजी पलटते रहे हैं। 

 

यह भी पढ़ें: धारावी की झुग्गियों की सिमरन शेख, पड़ोसियों के ताने से WPL तक का सफर

 

 

परिवार की मदद के लिए खेलना शुरू किया क्रिकेट

 

सजीवन सजना केरल के वायनाड़ से आती हैं। उनके पिता ऑटो रिक्शा चलाते थे। वहीं उनकी मां वार्ड पार्षद रह चुकी हैं। परिवार की आर्थिक मदद करने के लिए सजीवन सजना ने क्रिकेट खेलना शुरू किया। इसके लिए सजीवन सजना को उनके फिजिकल टीचर ने प्रोत्साहित किया। 

 

सजीवन सजना कहती हैं, "हम आर्थिर रूप से बेहद कमजोर थे। जब मैं जिले के लिए खेलती थी, तो मुझे 150 रुपए मिलते थे। मैं उन रुपयों को बचाकर 300, 600 बना लेती थी और 

फिर अपने माता-पिता को देती थी। मैं ऐसा करके बहुत खुश होती थी।"

 

केरल की बाढ़ में क्रिकेट किट तक बह गया

 

साल 2018 में केरल में आई भीषण बाढ़ में सजना का घर बह गया था। सजना ने अपनी ट्रॉफियां और क्रिकेट किट तक खो दिया। इस मुसीबत में तमिल एक्टर शिवकार्तिकेयन ने उनका साथ दिया। सजना ने शिवकार्तिकेयन के साथ 2018 में ही रिलीज हुई स्पोर्ट्स ड्रामा मूवी 'काना' में काम किया था। 

 

सजना उन दिनों को याद करते हुए कहती हैं, "शिवकार्तिकेयन सर ने मुझे फोन किया और मुझसे पूछा कि मैं क्या मदद कर सकता हूं? मैंने उनसे कहा, 'अन्ना (भैया), मेरी क्रिकेट किट बह गई है। मुझे नई स्पाइक्स की जरूरत है।' एक हफ्ते के अंदर ही मुझे नई स्पाइक्स मिल गई।"

 

बाढ़ की तबाही के बाद कोराना महामारी ने सजना की फैमिली को झकझोर कर रख दिया। उनकी माली हालत बेहद खराब हो चुकी थी। इस संकट के समय वायनाड़ जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने उनकी मदद की।

 

 

यूं बदली जिंदगी

 

विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन यानी WPL 2023 के लिए हुए ऑक्शन में सजना के लिए बोली नहीं लगी थी। उन्हें 2024 के ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने 15 लाख रुपए में खरीदा। इसके बाद उनके परिवार की स्थिति बेहतर हुई। मुंबई इंडियंस ने 2025 सीजन से पहले सजना को रिटेन भी किया था। सजना टीम इंडिया के लिए डेब्यू भी कर चुकी हैं। उन्होंने अब तक 14 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें 110.81 के स्ट्राइक रेट से 41 रन बनाए हैं और एक विकेट लिए हैं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap