विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 की शुरुआत आज यानी 14 फरवरी से होने जा रही है। टूर्नामेंट का पहला मैच वडोदरा में खेला जाएगा, जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स आमने-सामने होंगी। फाइनल मुकाबला 15 मार्च को मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में होगा। WPL का यह तीसरा सीजन है।
स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर उतर रही है। उसने पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स को हराकर खिताब जीता था। मुंबई इंडियंस 2023 में उद्घाटन सीजन की विजेता रही थी। हरमनप्रीत कौर ब्रिगेड ने फाइनल में दिल्ली को ही मात दी थी।
WPL में पहली बार दिखेगा ये नजारा
पहली बार टूर्नामेंट का आयोजन चार शहरों में हो रहा है। वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में पहले 6 मैच खेले जाएंगे। इसके बाद बेंगलुरु में 8 और फिर लखनऊ में 4 मैच होंगे। मुंबई में टूर्नामेंट एलिमिनेटर और फाइनल सहित 4 मैच खेले जाएंगे। दिल्ली को घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा नहीं मिलेगा। WPL 2024 की मेजबानी बेंगलुरु और दिल्ली ने की थी। वहीं पहला सीजन पूरी तरह से मुंबई में ही आयोजित हुआ था।
यह भी पढ़ें: RCB को लगा जोर का झटका, WPL 2025 से बाहर हुई ये घातक गेंदबाज
क्या है टूर्नामेंट का फॉर्मेट?
सभी पांच टीमें ग्रुप स्टेज में एक-दूसरे से दो-दो बार टकराएंगी। पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 पर रहने वाली टीम की सीधे फाइनल में एंट्री होगी। वहीं दूसरे और तीसरे फिनिश करने वाली टीमें एलिमिनेटर में भिड़ेंगी। इस मुकाबले में जीत दर्ज करने वाली टीम को फाइनल का टिकट मिलेगा।
पिछले सीजन की तरह इस बार भी कोई डबल हेडर नहीं होगा। सभी मुकाबले शाम 7:30 बजे से शुरू होंगे।
प्लेइंग-XI में विदेशी खिलाड़ियों की संख्या कितनी रहेगी?
किसी टीम की प्लेइंग-XI में अधिकतम 4 विदेशी खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है। पांचवीं विदेशी खिलाड़ी की भी अनुमति है लेकिन वह एसोसिएट टीम की होनी चाहिए। दिल्ली की टीम में स्कॉटलैंड की विकेटकीपर बल्लेबाज सारा ब्राइस के रूप में एक एसोसिएट प्लेयर है।
यह भी पढ़ें: गूगल का खास तोहफा, शेयर किया WPL 2025 के जश्न से भरा एनिमेटेड डूडल
WPL 2025 कहां देखें?
स्टार स्पोर्ट्स के पास WPL के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स हैं। टीवी पर मैच देखने के लिए आपको स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क का सब्सक्रिप्शन लेना होगा। WPL 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग जियो स्टार पर उपलब्ध रहेगी।