वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला आज ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीम के बीच हो रहा है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला इंग्लैंड के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। दोनों टीमें आज से शुरू हो रहे मुकाबले में जीतने के लिए खेलेंगी। इस मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 212 रव पर ऑल आउट हो गई है। साउथ अफ्रीका की तरफ से तेज गेंजबाज कगिसो रबाडा ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। रबाडा ने 5 विकेट झटके। मार्को यानसन ने 3 विकेट लिए।
यह भी पढ़ें: पहली बार खिताब जीता और अब RCB बिकने वाली है? सच जान लीजिए
ब्यू वेबस्टर ने बनाए 72 रन
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा ब्यू वेबस्टर ने 72 रन और अनुभवी स्टीव स्मिथ ने 66 रन बनाए। विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने 23 रनों की पारी खेली। उन्हें केशव महाराज ने पवेलियन भेजा। ऑस्ट्रेलिया ने 22 रन बनाने में 5 विकेट गंवा दिए। मार्कराम और महाराज ने एक-एक विकेट झटके।
22 रन के अंदर 5 विकेट गंवाए
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर जब 192 था, तब उसके 6 विकेट गिरे थे। लेकिन इसके बाद टीम ने तीसरे सेशन में 22 रन के अंदर 5 विकेट गंवा दिए। टी सेशन के बाद केशव महाराज ने एलेक्स कैरी को बोल्ड किया। यहां से कगिसो रबाडा ने पैट कमिंस और ब्यू वेबस्टर को पवेलियन भेजा। मार्को यानसन ने नाथन लायन को बोल्ड किया। रबाडा ने फिर मिचेल स्टार्क को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया की पारी 212 रन पर समेट दी।
यह भी पढ़ें: WTC Final: ऑस्ट्रेलिया का दबदबा रहेगा या साउथ अफ्रीका रचेगा इतिहास?
वहीं, बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही। एडेन मार्कराम बिना खाता खोले मिचेल स्टार्क की बॉल पर बोल्ड हो गए। मार्कराम के साथ बैटिंग करने आए रयान रिकेल्टन और वियान मुल्डर फिलहाल एक-एक रन बनाकर खेल रहे थे।
साउथ अफ्रीका की टीम
एडेन मार्कराम, रयान रिकेल्टन, येट टू बैट ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा (सी), डेविड बेडिंगम, काइल वेरेन (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी
ऑस्ट्रेलिया की टीम
उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड