logo

ट्रेंडिंग:

WTC फाइनल अब भगवान भरोसे, भारत के पास बचा एक ही रास्ता

मेलबर्न में मिली हार के बाद टीम इंडिया के WTC फाइनल में पहुंचने के चांसेज बहुत कम हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया अगले साल लॉर्ड्स में होने वाले खिताबी मुकाबले में साउथ अफ्रीका से टक्कर लेने की प्रमुख दावेदार टीम है।

Indian Test Team

भारतीय टेस्ट टीम। (फोटो - BCCI/X)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में भारत को 184 रन से बड़ी हार का सामना करना पड़ा। 340 रन के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम पांचवें दिन (30 दिसंबर) 155 पर ही सिमट गई। इस हार के बाद भी टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के प्वाइंट्स टेबल में नंबर 3 पर बनी हुई है। हालांकि रोहित शर्मा ब्रिगेड के WTC फाइनल में पहुंचने के चांसेज बहुत कम हो गए हैं। 


साउथ अफ्रीका की टीम पहले ही अगले साल लॉर्ड्स में होने वाले खिताबी मुकाबले में जगह बना चुकी है। प्रोटियाज टीम ने रविवार (29 दिसंबर) को पाकिस्तान के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज कर फाइनल का टिकट कटाया। अब ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर फाइनल की ओर मजबूती से कमद बढ़ाए हैं। कंगारू टीम को इस WTC साइकल में अभी 3 टेस्ट मैच खेलने हैं, जबकि भारत के पास अब एक ही मौका है।

 

फाइनल में जाने के लिए भारत को जीत जरूरी


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। मौजूदा WTC साइकल में यह भारत का आखिरी मैच होगा। फाइनल में जाने के लिए भारत को सिडनी में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। साथ ही ये भी दुआ करनी होगी कि ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका में एक भी मैच में जीत ना मिले। भारत के खिलाफ सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रीलंका दौरे पर जाने वाली है। दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज होगी। 

 

सिडनी टेस्ट ड्रॉ हुआ तो?

 

अगर सिडनी टेस्ट ड्रॉ हो जाता है तो भारत का लगातार तीसरी बार फाइनल खेलने का सपना चकनाचूर हो जाएगा। क्योंकि श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के पास टीम इंडिया से आगे निकलने का मौका रहेगा। इस तरह भारत के पास फाइनल की रेस में बने रहने के लिए एक ही रास्ता है और वो है सिडनी में जीत। इसके बाद अगर श्रीलंका की टीम ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से भी हरा देगी तो भारत फाइनल में पहुंच जाएगा।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap