logo

ट्रेंडिंग:

'मेरे साथ कोई खड़ा नहीं...,' DPL में धूम मचा रहे यश धुल का छलका दर्द

दिल्ली प्रीमियर लीग में यश धुल ने गदर मचाया हुआ है। उन्होंने 5 पारियों में दो शतक जड़ दिए हैं। यश धुल पिछले साल IPL ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे।

Yash Dhull DPL

DPL में शतक लगाने के बाद यश धुल। (Photo Credit: DPL Media)

दाएं हाथ के युवा बल्लेबाज यश धुल ने शनिवार (16 अगस्त) को दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2025 में तूफानी शतकीय पारी खेली। सेंट्रल दिल्ली किंग्स के लिए खेल रहे यश धुल ने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ महज 51 गेंद में 105 रन ठोके, जिसमें 14 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। DPL 2025 में धुल की यह दूसरी शतकीय पारी रही। उन्होंने सीजन के अपने पहले ही मैच में 56 गेंद में नाबाद 101 रन जड़े थे।

IPL में धुल को किसी ने नहीं पूछा

यश धुल DPL 2025 में अब तक 5 मैचों में 146 के हैरतअंगेज औसत से 292 रन ठोक चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक के अलावा एक अर्धशतक भी निकला है। धुल पिछले साल ऑक्शन में नहीं बिक सके थे। भारत को अपनी कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप जिता चुके धुल के लिए किसी IPL फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई। ऑक्शन से कुछ महीनों पहले उनकी हार्ट की सर्जरी हुई थी। धुल ने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ सेंचुरी जड़ने के बाद बताया कि सर्जरी के बाद वह अकेले पड़ गए थे। उनके साथ कोई खड़ा नहीं था।

 

यह भी पढ़ें: एशिया कप में खेलेंगे जसप्रीत बुमराह, BCCI को बताई मन की बात

'मैं एक दिन फिर से खेलूंगा'

यश धुल ने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ 15 रन से जीत के बाद न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा कि टॉप-लेवल क्रिकेट में जगह बनाने के अपने सपने को पूरा करने के लिए वह मौकों का पूरा फायदा उठाना चाहते हैं। धुल ने कहा, 'मैं इस बारे में सोचता हूं कि मुझे जो अवसर मिला है उसका मैं कैसे फायदा उठाऊं। अगर आप भविष्य के बारे में बहुत ज्यादा सोचते हैं तो आप वर्तमान में अच्छा नहीं खेल सकते।'

 

उन्होंने आगे कहा, 'मैं सिर्फ मौजूदा अवसरों पर फोकस करता हूं। मैं लाल गेंद से भी अभ्यास कर रहा हूं। नेशन क्रिकेट एकेडमी में सफेद गेंद से लाल गेंद के क्रिकेट में बदलाव के बारे में जो सीख मिली उससे मुझे काफी फायदा मिल रहा है।'

 

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की गंभीर चोट का असर, BCCI ने बदला नियम

 

22 साल के यश धुल पिछले साल जुलाई में हार्ट की सर्जरी से गुजरे थे, जिस वजह से उन्हें कुछ दिन क्रिकेट से ब्रेक लेना पड़ा। धुल ने बताया कि इस ब्रेक में उन्होंने मजबूत वापसी करने का इरादा बनाया। धुल ने कहा, 'उस घटना ने मेरी बहुत मदद की क्योंकि मुझे पता चला कि मैं क्या कर सकता हूं। उस समय कोई भी मेरे साथ नहीं खड़ा था। मुझे पता था कि मैं अकेला हूं और मेरे पास अच्छी वापसी करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। मैंने बस खुद को मानसिक रूप से मजबूत रखा। मुझे खुद पर भरोसा था। मुझे पता था कि मैं एक दिन फिर से खेलूंगा और मुझे पता था कि कैसे खेलना है और कैसे खेलूंगा।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap