logo

ट्रेंडिंग:

यशस्वी के 2000 टेस्ट रन पूरे, सहवाग-द्रविड़ के क्लब में ली एंट्री

यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में 2 हजार रन का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके साथ ही उन्होंने वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गजों के क्लब में जगह बना ली है।

Yashasvi Jaiswal Batting

यशस्वी जायसवाल। (Photo Credit: BCCI/X)

टीम इंडिया के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में 2000 रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने शुक्रवार (4 जुलाई) को इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट की दूसरी पारी के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। यशस्वी 2 हजार टेस्ट रन पूरे करने वाले संयुक्त रूप से सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज बने हैं। 23 साल के इस युवा सलामी बल्लेबाज ने वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गजों की बराबरी की।

 

यशस्वी ने 40 पारियों 2000 टेस्ट रन के आंकड़े को पार किया। सहवाग-द्रविड़ ने भी इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 40 पारियां ली थीं। टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड डॉन ब्रैडमैन के नाम है, जिन्होंने महज 22 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी।

 

यह भी पढ़ें: ऐक्शन पैक रहा एजबेस्टन टेस्ट का तीसरा दिन, भारत ने बनाई 244 रन की बढ़त

सबसे तेज 2000 टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज (पारियों के लिहाज से)

  • यशस्वी जायसवाल - 40 पारियां (21 मैच)
  • वीरेंद्र सहवाग - 40 पारियां (25 मैच)
  • राहुल द्रविड़ - 40 पारियां (25 मैच)
  • गौतम गंभीर - 43 पारियां (24 मैच)
  • विजय हजारे - 43 पारियां (26 मैच)

यह भी पढ़ें: 300+ की पार्टनरशिप मतलब ड्रॉ होगा मैच, आंकड़े दे रहे गवाही

बड़ी पारी नहीं खेल सके यशस्वी 

यशस्वी जायसवाल ने एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में 87 रन जड़े थे। दूसरी पारी में उन्होंने आक्रामक शुरुआत की लेकिन 28 रन ही बना सके। यशस्वी ने अपनी इस छोटी पारी में 22 गेंद खेली और 6 चौके लगाए। उनका विकेट 51 के स्कोर पर गिरा। भारतीय टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 64 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया के पास 244 रन की बढ़त हो गई है। केएल राहुल (28) और करुण नायर (7) नाबाद बल्लेबाज हैं।

 

भारतीय टीम ने पहली पारी में 587 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में इंग्लैंड ने 84 रन पर 5 विकेट गिरने के बावजूद 407 रन बना दिए, जिसमें हैरी ब्रूक (158) और जेमी स्मिथ (नाबाद 180) का अहम योगदान रहा। इन दोनों ने छठे विकेट के लिए 303 रन की साझेदारी की। आकाश दीप ने ब्रूक को क्लीन बोल्ड कर इस पार्टरनशिप पर ब्रेक लगाई। उन्होंने कुल 4 विकेट झटके। मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के निचले क्रम के बल्लेबाजों को सस्ते में निपटाया। सिराज ने 6 विकेट अपनी झोली में डाले।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap