बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत में गजब की निरंतरता दिखाई थी। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू टेस्ट पारी में 171 रन जड़ दिए थे। इसके बाद उन्होंने दूसरे मुकाबले में 57 और 38 की पारियां खेली। 2023-24 में साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम के सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे थे। यशस्वी के बल्ले से भी रन नहीं निकले मगर इसके कुछ ही दिन बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में रनों का अंबार लगा दिया।
यशस्वी ने 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज में 712 रन बनाए थे। इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के अपने पहले दौरे पर शुरुआती मुकाबले में ही 161 रन की पारी खेली। हालांकि मेलबर्न टेस्ट को छोड़ दें तो यशस्वी पूरी सीरीज में शांत रहे। कुछ ऐसा ही उनके साथ इंग्लैंड दौरे पर हुआ है। यशस्वी ने यहां भी पहले मैच में शतक ठोका लेकिन इसके बाद वह कुछ खास नहीं कर सके हैं। ओवल टेस्ट की पहली पारी में भी सस्ते में आउट होने के बाद उनकी माइंडसेट और तकनीक पर सवाल उठ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: श्रीलंकाई अंपयार ने टीम इंडिया के साथ सरेआम की बेईमानी? Video वायरल
क्या थोड़े में ही खुश हो जा रहे यशस्वी?
यशस्वी जायसवाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 6 बार 30 के स्कोर नीचे आउट हुए थे। इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में भी वह 6 बार 30 का आंकड़ा पार करने में सफल नहीं रहे हैं। उन्होंने इस सीरीज में 9 पारियों में 32.56 की औसत से 293 रन बनाए हैं। इसमें से लीड्स टेस्ट की पहली पारी के 101 रन को निकाल दें तो ये आंकड़े और भी खराब नजर आएंगे।
यशस्वी ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत में मैराथन पारियां खेलने वाले बल्लेबाज के रूप में पहचान बनाई थी। उन्होंने अपनी पहली 4 शतकीय पारियों में 150 का आंकड़ा पार किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में 161 रन बनाने के बाद से वह कई बार बड़ी पारी की ओर बढ़ते दिखे हैं लेकिन उन्होंने सेट होने के बाद अपने विकेट गंवाए हैं। लीड्स और एजबेस्टन टेस्ट में क्रमश: 101 और 87 रन की पारियों के बाद आउट होना इसका बड़ा उदहारण है। यशस्वी पिछले 12 अर्धशतकों को सिर्फ दो बार शतक में तब्दील करने में सफल हो पाए हैं।
यह भी पढ़ें: 5वें मैच में ही शुभमन गिल ने तोड़ा गावस्कर का 46 साल पुराना रिकॉर्ड
मौजूदा सीरीज में यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन
- लीड्स टेस्ट - 101 और 4
- एजबेस्टन टेस्ट - 87 और 28
- लॉर्ड्स टेस्ट - 13 और 0
- मैनचेस्टर टेस्ट - 58 और 0
- ओवल टेस्ट* - 2
9 पारियों में 293 रन। औसत - 32.56
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर यशस्वी जायसवाल
- पर्थ टेस्ट - 0 और 161
- एडिलेड टेस्ट - 0 और 24
- गाबा टेस्ट - 4 और 4*
- मेलबर्न टेस्ट - 82 और 84
- सिडनी टेस्ट - 10 और 22
10 पारियों में 391 रन। औसत - 43.44
यशस्वी की तकनीक में है गड़बड़ी?
इंग्लैंड दौरे पर यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन से भारतीय खेमा उतना चिंतित नहीं होगा, लेकिन जिस तरह से यशस्वी आउट हुए हैं, उससे मैनेजमेंट के जरूर कान खड़े हो गए हो गए होंगे। यशस्वी के खिलाफ इंग्लैंड टीम ने राउंड द विकेट से गेंद डालने की रणनीति बनाई है। इस रणनीति में इंग्लिश गेंदबाज सफल भी रहे हैं और उन्होंने यशस्वी को 9 पारियों में 7 बार राउंड द विकेट से ही चलता किया है। लॉर्ड्स में जोफ्रा आर्चर ने यशस्वी को दोनों पारियों में सस्ते में निपटाया।
मैनचेस्टर टेस्ट की दूसरी पारी में क्रिस वोक्स ने यशस्वी को खाता भी नहीं खोलने दिया था और अब ओवल में उन्हें गस एटकिंसन ने अपना शिकार बनाया है। देखना अहम होगा कि ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में यशस्वी अपनी कमजोरी को दुरुस्त कर इस चुनौती से पार पाते हैं या नहीं।