टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर अटकलें तेज हैं। रोहित टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। भारतीय टीम के लिए वह सिर्फ वनडे इंटरनेशनल फॉर्मेट में खेलते नजर आ सकते हैं। 38 साल के रोहित 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं लेकिन उम्र उनके साथ नहीं है।
अगले वनडे वर्ल्ड कप तक उनकी उम्र 40 साल की हो चुकी होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, BCCI और सेलेक्टर्स के प्लान में वह शामिल नहीं हैं। रोहित की फिटनेस पर भी सवालिया निशान हैं। मगर एक पूर्व क्रिकेटर ने रोहित का समर्थन किया है और कहा है कि उनमें काफी क्रिकेट बाकी है। साथ ही उन्होंने रोहित को फिटनेस पर काम करने की भी नसीहत दी है। उनका कहना है कि रोहित को रोज 10 किलोमीटर दौड़ाओ तभी उनकी फिटनेस सुधरेगी।
यह भी पढ़ें: टी20 में कहां फंस रहे हैं बाबर? एशिया कप से ड्रॉप होने के बाद खुली पोल
हिटमैन को लेकर किसने दिया यह बोल्ड बयान?
अपनी बेबाक राय के लिए मशहूर पूर्व भारतीय क्रिकेटर योगराज सिंह ने रोहित शर्मा को फिटनेस ठीक करने के लिए कहा है। दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता योगराज ने एक इंटरव्यू में कहा, 'रोहित, आपकी हमें 5 साल और जरूरत है यार, इसलिए अपनी फिटनेस पर काम करो। चार आदमी लगाओ, हर सुबह 10 किलोमीटर दौड़ लगाओ।'
योगराज सिंह ने आगे कहा कि अगर रोहित चाहें तो 45 साल की उम्र तक इसी क्लास के साथ खेल सकते हैं। भारत के लिए 1 टेस्ट और 6 वनडे खेलने वाले योगराज ने कहा कि मेरा मानना है कि रोहित को घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए। वह जितना ज्यादा खेलेंगे, उतना ही फिट रहेंगे।'
यह भी पढ़ें: एशिया कप में खेलेंगे जसप्रीत बुमराह, BCCI को बताई मन की बात
रोहित की क्लास सबसे अलग
रोहित शर्मा भारतीय टीम की जर्सी में आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के दौरान नजर आए थे। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 76 रन की कप्तानी पारी खेल टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी खिताब दिलाया था। योगराज सिंह ने रोहित की इस पारी को लेकर कहा कि उनकी क्लास बाकी खिलाड़ियों से अलग थी।
योगराज ने कहा, 'रोहित शर्मा के बारे में बहुत से लोग बकवास करते हैं। वह सबसे जिम्मेदार खिलाड़ी हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में सभी ने इसका नजारा देखा होगा। जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की, एक तरफ उनकी बैटिंग और दूसरी तरफ टीम के बाकी खिलाड़ी। यही उनकी क्लास है।'