तेलंगाना से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। 8वीं क्लास में पढ़ने वाली 13 साल की नाबालिग लड़की की शादी 40 साल के एक शख्स से कर दी गई। बताया जा रहा है कि बच्ची को उसकी मां ने ही शादी के लिए तैयार किया और आरोपी शख्स ने अपनी पत्नी के सामने ही उस बच्ची के साथ सात फेरे ले लिए। गुपचुप हुई इस शादी का खुलासा तब हुआ जब इस बात का पता लड़की के टीचर को लगा। लड़की ने अपने टीचर को सब कुछ बता दिया था और इसके बाद टीचर ने इस शादी की सूचना पुलिस को दी।
यह मामला तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले का है। यह शादी 28 मई को हो चुकी थी लेकिन इसकी जानकारी किसी को भी नहीं थी। कुछ महीने बाद जब लड़की के टीचर को इस बात का पता चला तो उन्होंने इसके खिलाफ आवाज उठाई। उन्होंने तुरंत जिला बाल संरक्षण अधिकारियों और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर नाबालिग को आरोपी के चंगुल से छुड़ाया और उसे 'सखी सेंटर' में शिफ्ट कर दिया गया जहां उसकी काउंसलिंग की जा रही है।
यह भी पढ़ें-- महिलाओं की स्कीम में पुरुष; महाराष्ट्र की लाडकी बहिन योजना में गड़बड़ी
क्या है पूरा मामला?
लड़के और लड़की की उम्र में फर्क के तो कई मामले सामने आते रहते हैं लेकिन नाबालिग लड़की की 40 साल के व्यक्ति के साथ शादी के इस अनोखे मामले ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि पीड़िता अपनी मां और भाई के साथ किराए के घर में रहती थी। पीड़िता की मां ने मकान मालिक को बताया कि वह अपनी बेटी की शादी करना चाहती है। इसके बाद एक बिचौलिए ने 40 साल के श्रीनिवास गौड़ से शादी की बात तय कर दी। मई में आरोपी की पहली पत्नी की मौजूदगी में यह शादी कराई गई।
POCSO ऐक्ट में दर्ज होगा केस?
पुलिस ने श्रीनिवास गौड़, उसकी पत्नी, बच्ची की मां, बिचौलिए और शादी कराने वाले पुरोहित के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ चाइल्ड मैरिज ऐक्ट के तहत केस दर्ज किया है। जिला बाल संरक्षण अधिकारी प्रवीन कुमार ने बताया कि नाबालिग लड़की पिछले दो महीने से आरोपी के साथ रह रही थी। अगर बच्ची के साथ यौन संबंध बनाए गए हैं तो श्रीनिवास गौड़ के खिलाफ प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्शुअल ऑफेंस (POCSO) ऐक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: 45 मिनट तक हाथ जोड़े, रो पड़े; RJD विधायक ने क्यों मांगी इच्छामृत्यु?
पुलिस इंस्पेक्टर ने कहा कि यह घटना दिखाती है कि राज्य सरकार की कोशिशों के बावजूद बाल विवाह के मामले अब भी हो रहे हैं। फिलहाल, पीड़िता को सखी सेंटर में सुरक्षित रखा गया है और उसकी मानसिक स्थिति सुधारने के लिए विशेषज्ञों की टीम काउंसलिंग कर रही है। प्रशासन ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।