महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से साइबर ठगी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। 4 महिलाओं ने मिलकर 80 साल के एक बुजुर्ग से लगभग 9 करोड़ रुपये ठग लिए। फेसबुक पर शुरू हुई इस 'दोस्ती' के नाम पर इन महिलाओं ने पीड़ित बुजुर्ग से जमकर पैसे ऐंठ लिया। जब पीड़ित को इस बात का एहसास हुआ तो उनके होश उड़ गए और उनकी तबीयत खराब हो गई। अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद पता चला है कि अब वह डिमेंशिया के मरीज हो गए हैं।
यह सब साल 2023 के अप्रैल महीने में शुरू हुआ। तब बुजुर्ग ने शरवी नाम की एक महिला को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। दोनों एक-दूसरे को जानते नहीं थे तो फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार नहीं हुई। कुछ दिन बाद महिला को उसी नाम के एक-दूसरे अकाउंट से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई और बुजुर्ग ने उसे तुरंत एक्सेप्ट कर लिया। यहीं से पहले दोनों की चैटिंग शुरू हुई और फिर फोन नंबर की अदला-बदली भी हो गई। धीरे-धीरे वॉट्सऐप पर भी बात होने लगी। शरवी ने बुजुर्ग शख्स को बताया कि वह अपने पति से अलग हो चुकी हैं और अपने बच्चों के साथ रहती है।
यह भी पढ़ें- 4 साल में 1054 करोड़ की साइबर ठगी, 2 करोड़ भी रिकवर नहीं हो पाए
अलग-अलग नाम, अलग-अलग बहाने
धीरे-धीरे शरवी के नाम से बुजुर्ग से पैसे माने जाने लगे। कभी वह बताती कि उसके बच्चों की तबीयत ठीक नहीं है तो कभी किसी और बहाने से पैसे ले लेती। कुछ दिन बाद बुजुर्ग की बात कविता नाम की एक महिला से भी बात होने लगी। कविता ने बताया कि वह शरवी को जानती है। जल्द ही वह अश्लील मैसेज भेजने लगी और पैसे भी मांगने लगी।
इस साल दिसंबर में एक और महिला दिनाज ने इसी तरह से पैसे मांगने की शुरुआत की। उसने खुद को शरवी की बहन बताया। दिनाज ने बताया कि शरवी की मौत हो गई है और अस्पताल का बिल भरना है। दिनाज ने बुजुर्ग शख्स और शरवी के बीच हुई बातचीत के स्क्रीनशॉट भेजकर पैसे वसूलने शुरू कर दिए। जब बुजुर्ग ने अपने पैसे वापस मांगे तो दिनाज ने आत्महत्या करने की धमकी दी। यह सब यहीं नहीं रुका, जैस्मीन नाम की एक और महिला ने उन्हें मैसेज करना शुरू किया और वह भी पैसे मांगने लगी।
यह भी पढ़ें- नौकरी का लालच, काम साइबर क्राइम का; विदेश से बचाए गए 2,471 भारतीय
कितना हुआ नुकसान?
अप्रैल 2023 से जनवरी 2025 के बीच कुल 734 ट्रांजैक्शन हुए और इस बुजुर्ग ने 8.7 करोड़ रुपये भेज दिए। इस शख्स के पास जब पैसे खत्म हो गए तो उन्होंने 2 लाख रुपये अपनी बहू के खाते से भी लेकर दिए। फिर भी जब इन महिलाओं की मांग खत्म नहीं हुई तो बुजुर्ग ने अपने बेटे से 5 लाख रुपये मांगे। तब उनके बेटे को शक हुआ। उसने अपने पिता से पूरी बात पूछी तब जाकर यह मामला सामने आया।
जब उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि उनके साथ ठगी हुई है तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ गया और वह डिमेंशिया के शिकार हो गए। इस मामले में 22 जुलाई को शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस को शक है कि चार महिलाओं के नाम पर पैसे लेना वाला यह शख्स एक ही है।