तमिलनाडु के कडलूर जिले के चेम्मनकुप्पम इलाके में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। यह हादसा तब हुआ जब स्कूल बस रेलवे ट्रैक को पार कर रही थी। जैसे ही स्कूल बस ट्रैक पार करने लगी उसी समय ट्रेन आ गई और ट्रेन ने बस को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई और बस ड्राइवर सहित तीन लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, बस ड्राइवर ने गेटकीपर से गेट खोलने के लिए कहा और ट्रैक को पार करने की कोशिश करने लगा लेकिन उसी वक्त ट्रेन आ गई और बस को ट्रेन ने टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद रेलवे की रिलीफ वैन भी घटनास्थल पर पहुंची। मंडल रेल अधिकारी और ब्रांच अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। रेलवे पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: बारिश से चमोली में फटे बादल, कीचड़ में बहे घर; स्कूलों की छुट्टी
कडलूर के SP जया कुमार ने कहा, 'इस हादसे में दो छात्रों की जान चली गई है और ड्राइवर समेत तीन घायल हुए हैं। रेलवे पुलिस, रेलवे प्रशासन और राज्य पुलिस इस हादसे की जांच कर रहे हैं।'
लापरवाही से हुई घटना?
यह हादसा तब हुआ जब सुबह स्कूल बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। जानकारी के अनुसार, यह हादसा मंगलवार (8 जुलाई) सुबह 7:45 बजे हुआ। शुरुआती जांच में पता चला है कि गेटकीपर गेट बंद कर रहा था लेकिन उसी समय बस ड्राइवर पहुंचा और गेटकीपर पर गेट खोलने का दबाव डालने लगा। इस घटना को लेकर दक्षिण रेलवे ने एक बयान भी जारी किया है। दक्षिण रेलवे ने कहा, 'स्कूल बस ड्राइवर ने गेट पार करने को लेकर जोर डाला था, लेकिन इसकी इजाजत नहीं दी जानी चाहिए थी। सुरक्षा, संचालन और इंजीनियरिंग ब्रांच के अधिकारियों की एक कमेटी घटना की जांच कर रही है।'
इस घटना में घायल सभी लोगों का अभी इलाज चल रहा है लेकिन इस तरह की घटना पर लोग गुस्सा हैं। सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं कि ड्राइवर ने अपनी जल्दबाजी के कारण बच्चों की जान को खतरे में डाला।