logo

ट्रेंडिंग:

मेयर चुनाव में प्रत्याशी नहीं उतारेगी AAP, BJP के लिए रास्ता साफ

मेयर चुनावों में पिछली बार AAP-BJP में जबरदस्त हंगामा हुआ था। इस बार AAP ने मेयर पद पर चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है।

Saurabh Bharawaj

AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल। (Photo Credit: PTI)

दिल्ली की आम आदमी पार्टी, मेयर चुनाव में कोई उम्मीदवार नहीं उतारेगी। आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भरद्वाज और पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बातें कही हैं। सौरभ भरद्वाज ने कहा है कि दिल्ली में अब 4 इंजन की सरकार है, अब बीजेपी को दिल्ली की भलाई के लिए काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि AAP ने फैसला किया है कि इस बार मेयर के चुनाव में नहीं उतरेंगे।

सौरभ भरद्वाज ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी अपना मेयर बनाए, स्टैंडिंग कमेटी बनाए। दिल्ली के लोगों को बिना कोई बहाना बनाए 4 इंजन की सरकार की मदद से विकास कराए। उन्होंने कहा कि 4 इंजन की सरकार इसलिए क्योंकि राज्यपाल भी कभी-कभी सक्रिय होते हैं। सौरभ भरद्वाज ने कहा कि सरकार का चौथा इंजन एलजी है। 4 इंजन की सरकार को चलाएं, दिल्ली वालों को दिखाएं।

क्यों मेयर चुनाव में नहीं उतरेगी AAP?
सौरभ भरद्वाज ने कहा, 'BJP ने पहले भी MCD का चुनाव रुकवा दिया था। परिसीमन के दौरान वार्डों को इधर-उधर किया गया। परिसीमन के दौरान जबरदस्त गड़बड़ी और भ्रष्टाचार किया गया। इसके बावजूद BJP चुनाव हारी और AAP की सरकार बनी। इसके बाद भी MCD बैठकों में बीजेपी पार्षदों द्वारा खूब तमाशा किया गया। जिसके बाद हमने फैसला लिया है कि इस बार मेयर चुनाव में हम अपना उम्मीदवार नहीं उतारेंगे।'

यह भी पढ़ें: AAP-BJP की जंग का नया मैदान बना MCD, सदन में हंगामा, बाहर राजनीति जारी

MCD में क्या करेगी AAP?
दिल्ली विधानसभा की नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा, 'MCD में AAP मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएगी। MCD चुनाव के दौरान BJP ने खूब गड़बड़ी की लेकिन फिर भी वह बुरी तरह से हारी थी। इसके बाद भी वह नहीं रुकी और तमाम पार्षदों को तोड़ा गया। हम तोड़फोड़ और खरीद-फरोख्त की राजनीति नहीं करते हैं और इस बार हम MCD मेयर का चुनाव नहीं लड़ेंगे। अब BJP अपनी ट्रिपल इंजन की सरकार बनाये और बिना किसी बहानों के दिल्लीवालों से किए अपने वादे पूरा करे।'

बीजेपी ने मेयर पद के लिए किसे उतारा?
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पार्टी की ओर से मेयर पद के प्रत्याशी का नाम सार्वजनिक किया है। मेयर पद पर सरदार राजा इकबाल सिंह को उतारा है, वहीं डिप्टी मेयर पद के प्रत्याशी जय भगवान यादव हैं। राजा इकबाल सिंह ही एमसीडी में नेता प्रतिपक्ष हैं, अब वह बीजेपी के मेयर होंगे। जय भगवान यादव, उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एकीकरण से पहले) के मेयर रह चुके हैं।

AAP लड़ती भी तो जीत BJP की होती!
दिल्ली नगर निगम में अब बीजेपी बहुमत में आ गई है। आम आदमी पार्टी के 3 पार्षद फरवरी 2025 में BJP में शामिल हो गए थे। 3 नए पार्षदों के आने से बीजेपी के सदस्यों की संख्या 116 हो गई थी, वहीं AAP के सिर्फ 114 पार्षद रह गए थे। दिल्ली नगर निगम में पार्षद की कुल 250 सीटें हैं, MCD में 238 पार्षद हैं, 11 पार्षद विधायक और एक पार्षद सांसद हैं। दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आ गई है। मेयर पद की वोटिंग में निर्वाचित पार्षद, दिल्ली के 7 लोकसभा सांसद, 3 राज्यसभा सांसद और विधानसभा अध्यक्ष की ओर से 14 मनोनीत विधायक भी वोटिंग करते हैं। मेयर बनने के लिए कुल वोट 138 ही चाहिए। बीजेपी आसानी से बहुमत के आंकड़े को छू रही है। अगर AAP पीछे न भी हटती तो जीत बीजेपी की हो जाती।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap