logo

ट्रेंडिंग:

भूपेंद्र हुड्डा, उनके बेटे ने तीसरी बार BJP सरकार बनवा दी- अभय चौटाला

इंडियन नेशनल लोकदल संगठन के नए पदाधिकारियों को उनकी जिम्मेवारी से अवगत कराने के लिए शुक्रवार को गुरूग्राम में प्रशिक्षण शिविर का किया आयोजन किया गया।

Abhay Singh Chautala

अभय सिंह चौटाला। Photo Credit (@OfficialINLD)

इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) ने शुक्रवार को गुरूग्राम में चौधरी छोटूराम भवन में जोन स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया। प्रशिक्षण शिविर की बैठक INLD के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला की अध्यक्षा में हुई। इस दौरान अभय चौटाला ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके सांसद बेटे दीपेंद्र हुड्डा के ऊपर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोगों में यह आम चर्चा है कि भूपेंद्र हुड्डा और उसके बेटे ने तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनवा दी।

 

INLD अध्यक्षा अभय चौटाला ने बैठक में ऐलान करते हुए कहा कि नए सिरे से पार्टी को बूथ स्तर तक ले जाकर खड़ा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी का नया संगठन बनाया गया है और संगठन में जिन नए लोगों को शामिल किया है उनको नई जिम्मेवारी से अवगत करा दिया गया है। साथ ही कहा कि नई जिम्मेवारी से अवगत करवाने के लिए और संगठन को आगे लेकर जाने के लिए संगठन में किस की क्या जिम्मेवारी है उसके लिए प्रशिक्षण शिविर लगाया है। इससे पहले हिसार जोन में भी सफल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा चुका है। 

 

यह भी पढ़ें: CM मान ने PM के दौरे पर कसा तंज तो भड़के विज, कहा, 'दिमागी इलाज कराएं'

हरियाणा को तीन जोन में बांटा

दरअसल, पार्टी के प्रशिक्षण शिविर में तय करके हरियाणा को तीन जोन में बांटा गया है। ये तीनों जोन गुरूग्राम, हिसार और अंबाला हैं। गुरूग्राम जोन में 8 जिले हैं, हिसार जोन और अंबाला जोन में 7-7 जिले हैं। INLD के यूथ, महिला, कर्मचारी, अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति, किसान, खेल, अल्पसंख्यक, व्यापार समेत 17 प्रकोष्ठ हैं उन सभी के संयोजक भी प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए। 

 

 

उन्होंने कहा कि हम हरियाणा के सभी गांवों में बूथ स्तर के जोन बनाकर नए सीरे से पार्टी को बूथ स्तर तक ले जाकर खड़ा करेंगे। प्रशिक्षण शिविर में INLD के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव प्रकाश भारती और विधायक आदित्य देवीलाल शामिल रहे।  

'बीजेपी के हाथों में खेल रही कांग्रेस'

अभय सिंह चौटाला ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि प्रदेश का मुख्य विपक्ष दल बीजेपी सरकार के हाथों में खेल रहा है। भूपेंद्र हुड्डा पूरी तरह से बीजेपी के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं। आज आम लोगों में चर्चा है कि लोग बीजेपी को सत्ता से बाहर करना चाहते थे लेकिन भूपेंद्र हुड्डा और उसके बेटे ने तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनवा दी। 


उन्होंने कहा कि विपक्ष के कमजोर होने के कारण बिजली के बिल बढ़ा दिए, हमारे हिस्से का पानी पंजाब ने रोक दिया, गरीब आदमी के लिए सरसों का तेल महंगा कर दिया है। आज किसान खाद के लिए परेशान है, बीज नहीं मिल रहा है, डीजल की दिक्कत है। प्रदेश में चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है और कांग्रेस चुप है। 

 

यह भी पढ़ें: AAP ने वीडियो में क्या दिखाया जो प्रताव बाजवा ने करवा दी FIR?

INLD चौधरी देवीलाल का लगाया हुआ पौधा

इस दौरान अभय चौटाला ने कहा कि INLD पार्टी चौधरी देवीलाल का लगाया हुआ पौधा है। केवल INLD पार्टी ही ऐसी पार्टी है जो सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ जनता की लड़ाई सड़कों पर आकर लड़ती है। उन्होंने कहा कि पानी के मुद्दे पर हम लड़े और पंजाब सरकार को अल्टीमेटम दिया था कि 25 तारीख तक अगर हमारा पानी नहीं दिया तो हरियाणा से जाने वाले पंजाब के सभी रास्ते बंद कर देंगे उसका नतीजा यह निकला कि 23 तारीख को पानी छोड़ दिया। बिजली के मुद्दे पर भी हमने पंचकूला में प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। अगर सरकार ने बिजली के दाम नहीं घटाए तो उसके लिए सड़कों पर उतर कर जनता की लड़ाई लड़ेंगे।

संगठन मजबूत करने पर गंभीरता से काम

अभय चौटाला ने कहा कि हम पार्टी का संगठन मजबूत करने पर गंभीरता से काम कर रहे हैं। अगर हमारा संगठन मजबूत होगा तो हम सरकार को जनविरोधी फैसले नहीं लेने देंगे। बहुत सारे लोग पार्टी ज्वाईन कर रहे हैं और 25 सितंबर को स्वर्गीय देवीलाल के जन्मदिवस पर बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे। जो लोग हमें छोड़कर गए थे उन्हें बहकाया गया था और जो उन्हें लेकर गए थे उनका राजनीतिक भविष्य खत्म हो गया है। अब लोगों का भरोसा केवल INLD पर है। उन्होंने दावा किया कि संगठन के बलबूते से बीजेपी को सत्ता से बाहर करेंगे।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap