बीजेपी की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने पंजाब यूनिवर्सिटी में इतिहास रच दिया है। ABVP ने 48 सालों में पहली बार पंजाब विश्वविद्यालय परिसर छात्र परिषद (PUCSC) चुनाव जीत लिया है। गौरव वीर सोहल यूनिवर्सिटी छात्र संघ के अध्यक्ष चुन लिए गए हैं। उन्हें 3,148 वोट मिले हैं। गौरव ने अपने प्रतिद्वंद्वी सुमित शर्मा को 488 वोटों के अंतर से हरा दिया।
गौरव वीर सोहल विश्वविद्यालय विधि अध्ययन संस्थान (University Institute of Legal Studies) के शोधार्थी हैं। हालांकि, अभी यूनिवर्सिटी ने आधिकारिक तौर पर रिजल्ट की घोषणा नहीं की है।
गौरव वीर सोहल (एबीवीपी): 3,148 वोट
सुमित शर्मा (छात्र मोर्चा और गठबंधन): 2,660 वोट
एबीवीपी ने गठबंधन में लड़ा था चुनाव
गौरव वीर ने भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन और एचआरएससी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था। जब से वोटों को गिनने की प्रक्रिया शुरू हुई थी तब से ही उन्होंने अपनी बढ़त बनाए रखी। हालांकि, एबीवीपी ने भले ही यूनिवर्सिटी का अध्यक्ष पद जीत लिया हो लेकिन उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव सहित अन्य पदों पर हार गई।
जीतने के बाद क्या बोले गौरव?
गौरव वीर सोहल ने चुनाव जीतने के बाद कहा, 'मुझे खुशी है कि मेरी टीम की मेहनत रंग लाई। यूनिवर्सिटी के अधिकारियों के साथ एबीवीपी की नजदीकी पर कई सवाल उठाए गए थे, लेकिन मैं स्पष्ट और जोरदार शब्दों में घोषणा करना चाहता हूं कि हम छात्रों के अधिकारों के लिए लड़ेंगे, चाहे हम किसी के भी साथ जुड़े हों।'
बता दें कि पिछले साल छात्र संघ के चुनाव में एबीवीपी का अध्यक्ष पद का उम्मीदवार तीसरे स्थान पर रहा था। इससे पहले एबीवीपी साल 2013 में उपाध्यक्ष पद जीता था। एबीवीपी ने पंजाब विश्वविद्यालय छात्र संघ और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था।