अहमदाबाद के बागोदरा में एक दंपति और उनके तीन बच्चों की मौत हो गई है। ऐसा लगता है कि यह सामूहिक आत्महत्या का मामला है। बताया जा रहा है कि माता-पिता ने अपनी दो बेटियों और एक बेटे को जहर देकर मार डाला और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली। रिश्तेदारों ने बताया कि विपुल वाघेला (32 साल) ऑटो-रिक्शा चलाते थे और उन पर बहुत कर्ज था। उनका मानना है कि पैसों की तंगी के कारण उन्होंने यह कदम उठाया।
आज सुबह इस परिवार के पांचों लोग मृत पाए गए। पुलिस को सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची और पांचों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि विपुल वाघेला, उनकी पत्नी सोनल वाघेला (26 साल) और उनके बच्चों करीना (11 साल), मयूर (8 साल) और प्रिंसी (5 साल) के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। शव उनके घर में दो खाटों पर मिले। पुलिस इस दुखद घटना के कारणों की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ेंः देवर से था अफेयर! नींद की गोलियां दीं फिर कर दी पति की हत्या?
ऑटो रिक्शा चलाते थे
रिश्तेदारों ने बताया कि यह परिवार धोलका का रहने वाला था और बागोदरा में किराए के मकान में रहता था। विपुल ऑटो-रिक्शा चलाते थे और परिवार में अकेले कमाने वाले थे। एक रिश्तेदार ने बताया कि विपुल ने कर्ज लेकर ऑटो-रिक्शा खरीदा था और उसे EMI चुकाने में दिक्कत हो रही थी। उन्होंने कहा, ‘वह पैसों की तंगी के कारण बहुत दबाव में रहते थे। हो सकता है कि इस वजह से उन्होंने यह फैसला लिया।'
जांच जारी है
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वागीशा जोशी ने बताया कि उन्हें देर रात सूचना मिली कि एक परिवार के पांच लोगों ने आत्महत्या कर ली है। उन्होंने कहा, ‘जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो हमें पांच शव मिले। जांच चल रही है। पोस्टमॉर्टम हो रहा है। जांच से पता चलेगा कि इस घटना के पीछे क्या कारण थे। हम हर पहलू, जिसमें पैसों की तंगी भी शामिल है, की जांच कर रहे हैं।’ अधिकारी ने बताया कि फोरेंसिक जांच से यह पता चलेगा कि इस सामूहिक आत्महत्या में किस जहर का इस्तेमाल किया गया।
यह भी पढ़ेंः ओडिशा: पुरी में 3 युवकों ने 15 साल की युवती को लगाई आग, एम्स में भर्ती