अहमदाबाद के खोखरा में 10वीं क्लास के छात्र की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी। छात्र की हत्या से गुस्साए परिजनों ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया और जमकर तोड़फोड़ की। छात्र पर जानलेवा हमला मंगलवार को किया गया था, बुरी तरह से जख्मी छात्र को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसने बुधवार को अस्पताल में दम तोड़ दिया। छात्र की हत्या के बाद घटना के बारे में चैट करते हुए दो छात्रों की बातचीत का एक स्क्रीनशॉट वायरल हो गया है। स्क्रीनशॉट में, आरोपी आपस में बात करते हुए दिखाई दे रहा हैं, 'जो हो गया वो हो गया'।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना दो छात्रों के बीच हुई मामूली हाथापाई के बाद हुई है। बाद में एक छात्र ने दूसरे छात्र पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। यह घटना अहमदाबाद के सेवेंथ डे एडवेंटिस्ट स्कूल में हुई है। मृतक छात्र के परिजनों ने स्कूल पहुंचकर प्रदर्शन करने के बाद कर्मचारियों की पिटाई कर दी।
यह भी पढ़ें: हरियाणा में 9 दिन के लिए क्यों बंद रहेंगे सभी बूचड़खाने?
दोस्त से चैट कर रहा है आरोपी
इसी बीच हत्या के दो दिन बाद मुख्य आरोपी छात्र का एक दूसरे छात्र के साथ इंस्टाग्राम चैट का एक स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वायरल चैट स्क्रीनशॉट में दोनों मृतक के बारे में बातचीत कर रहे हैं। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, यह वारयल चैट आरोपी और उसके दोस्त के बीच की है।
चैट में क्या है?
दोस्त: भाई, आज तुमने कुछ किया क्या?
आरोपी: हां।
दोस्त: क्या तुमने किसी को चाकू मारा?
आरोपी: तुम्हें किसने बताया?
दोस्त: जरा एक मिनट के लिए फोन करो।
दोस्त: ***** इसके लिए तुम किसी को चाकू नहीं मार सकते। तुम उसे सिर्फ पीट सकते थे, मार नहीं सकते थे।
आरोपी: अब जो हुआ सो हुआ।
दोस्त: अपना ख्याल रखना। कुछ समय के लिए अंडरग्राउंड हो जाओ। ये चैट डिलीट कर दो।
आरोपी: ठीक है।
दोस्त को कैसे पचा लगी घटना?
वायरल चैट में सामने आया है कि आरोपी ने अपने दोस्त से पूछा कि उसे घटना के बारे में कैसे पता चला, तो दोस्त ने बताया कि रास्ते में उसे एक परिचित मिला था जिसने उसे इसके बारे में बताया। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी ने कहा, 'उसे (उसके दोस्त को) बता दो कि मैंने उसे मार डाला। वह मुझे जानता है, उसे अभी बता दो।'
यह भी पढ़ें: केरल: घर में घुसकर पेट्रोल छिड़ककर लगा दी थी आग, महिला की हो गई मौत
कंप्यूटर रूम में देखते थे पोर्न
अहमदाबाद के असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर जयपाल सिंह राठौर ने पुष्टि करते हुए बताया है कि घटना के बाद आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया गया। मृतक छात्र की उम्र लगभग 15 साल थी और वह 10वीं का छात्र था। वहीं, आरोपी हमलावर कक्षा 9 का छात्र है।
समाचार एजेंसी एएनआई को एक अभिभावक ने बताया कि उसने स्कूल प्रशासन से छात्रों के दुर्व्यवहार की बार-बार शिकायत की थी। लड़के छात्र गाली-गलौज, अश्लील इशारे, लड़कियों से छेड़छाड़, चाकू और फोन रखना और यहां तक कि कंप्यूटर रूम में पोर्न देखा करते थे।