logo

ट्रेंडिंग:

गाजा के नाम पर मस्जिदों से मांगते थे पैसे, गुजरात से सीरियाई गिरफ्तार

एक तरफ फिलिस्तीन के गाजा में लाखों लोग मारे गए हैं, जिसको लेकर पूरी दुनिया फिक्रमंद है। वहीं अहमदाबाद में गाजा के पीड़ितों के नाम पर पैसे उगाही करने का मामला सामने आया है।

Ahmedabad crime branch

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी। Photo Credit (@CrimeAhmedabad)

एक तरफ फिलिस्तीन के गाजा में लाखों लोग मारे गए हैं, जिसको लेकर पूरी दुनिया फिक्रमंद हैवहीं अहमदाबाद में गाजा के पीड़ितों के नाम पर पैसे उगाही करने का मामला सामने आया हैइस मामले में शुक्रवार को अहमदाबाद पुलिस ने एक 23 साल के सीरियाई व्यक्ति को गिरफ्तार किया हैइस सीरियाई नागरिक पर खुद को गाजा का नागरिक बताकर गुजरात की मस्जिदों को गुमराह करके युद्ध पीड़ितों के लिए पैसे उगाही करने का आरोप है

 

अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने इस शख्स को गिरफ्तार किया हैअधिकारियों ने बताया कि उसने गाजा में भूखे परिवारों की मदद करने के बहाने इकट्ठा किए गए पैसों का इस्तेमाल आलीशान लाइफस्टाइल के लिए कर रहा था

 

यह भी पढ़ें: NRI दुल्हन ने 5-स्टार होटल में फोटोग्राफरों नहीं खिलाया खाना, हुआ बवाल

होटल से हुई गिरफ्तारी

पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम अली मेघात अल-अजहर हैआरोपी को एलिसब्रिज इलाके के एक होटल से गिरफ्तार किया गया है, जबकि मौके पर मौजूद उसके तीन साथी वहां से भाग निकलेयह मामला सामने आने के बाद गुजरात ATS और राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) पैसों के स्रोत का पता लगाने और यह पता लगाने के लिए जांच में जुट गए हैं कि क्या गिरोह की गतिविधियां देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा तो नहीं हैं

 

दमिश्क का रहने वाला है आरोपी

अली मेघात अल-अजहर सीरिया की राजधानी दमिश्क का रहने वाला हैअल-अजहर 22 जुलाई को पर्यटक वीजा पर भारत आया थावह सबसे पहले कोलकाता आयाइसके बाद वह उसने भारत में कई राज्यों की यात्रा की। 2 अगस्त को वह अहमदाबाद पहुंचावह सीरियाई नागरिक जकारिया हैथम अलजार, अहमद अलहबाश और यूसुफ अल-जहर के साथ होटल रीगल रेजीडेंसी में ठहरा था

 

क्राइम ब्रांच ने अल-अजहर को 3,600 डॉलर और 25,000 रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया हैपुलिस ने उसके तीनों साथियों के लिए लुकआउट नोटिस जारी किया हैतीनों अंडरग्राउंड चल रहे हैंसंयुक्त पुलिस आयुक्त (क्राइम ब्रांच) शरद सिंघल ने कहा, 'हम इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि क्या यह ग्रुप अहमदाबाद की रेकी करने के लिए तो नहीं आया था।'

 

यह भी पढ़ें: दहेज हत्या के आरोपी विपिन भाटी का एनकाउंटर, भागने की कर रहा था कोशिश

गतिविधियों का पता लगाने के लिए जांच

क्राइम ब्रांच ने बताया कि जब अल-अजहर को गिरफ्तार किया गया तो वह शुरू में अरबी भाषा के अलावा किसी और भाषा के बारे में अनभिज्ञता जताईलेकिन बाद में उसने बताया कि उसे हिंदी भी आती हैउसने पुलिस को बताया कि ग्रुप इस पैसे का इस्तेमाल शानदार लाइफस्टाइल जीने के लिए कर रहा था

 

शरद सिंघल ने जानकारी देते हुए बताया, 'यह गिरोह मस्जिदों में जाता था, गाजा में भूख से मर रहे परिवारों के वीडियो दिखाता था और मानवीय सहायता के नाम पर दान की अपील करता थालेकिन इस बात का कोई सबूत नहीं है कि इकट्ठा किया गया कोई भी पैसा गाजा पहुंचा हो।' क्राइम ब्रांच को शक है कि यह ग्रुप अहमदाबाद में रेकी करने के मकसद के लिए आया होगापुलिस सभी की गतिविधियों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है

 

Related Topic:#Gujarat News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap