एयर इंडिया का एक विमान सोमवार को हादसे का शिकार हो गया, लेकिन गनीमत रही है इसमें किसी तरह की कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई। खराब मौसम की वजह से विमान लैंडिंग के तुरंत बाद रनवे से बाहर चला गया। दरअसल, कोच्चि से आ रहा एअर इंडिया का विमान (AI 2744) सोमवार सुबह मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरते समय रनवे के बाहर निकल गया।
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि विमान सुरक्षित रूप से लैंड कर गया। विमान में सवार सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं। सभी लोग विमान से सुरक्षित उतर गए। सोमवार को मुंबई में सुबह से ही भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण विजिबिलिटी बहुत कम हो गई।
यह भी पढ़ें: उद्योग नहीं, सर्विस सेक्टर से बदल सकता है बिहार? समझिए कैसे
एयर इंडिया ने क्या कहा?
प्रवक्ता ने एक बयान जारी करके कहा, '21 जुलाई 2025 को कोच्चि से मुंबई के लिए रवाना हुई उड़ान संख्या AI 2744 के एयर पोर्ट पर उतरते समय भारी बारिश हुई, जिसकी वजह से विमान हवाई अड्डे पर उतरने के बाद रनवे के बाहर निकल गया। विमान सुरक्षित रूप से गेट तक पहुंच गया और सभी यात्री एवं चालक दल के सदस्य उससे उतर गए।'
DGCA ने लिया संज्ञान
सूत्रों ने बताया कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) की एक टीम स्थिति का आकलन कर रही है। प्रवक्ता ने कहा, 'विमान को जांच के लिए रोक दिया गया है। यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।'
यह भी पढ़ें: खुशखबरी: चंडीगढ़ से सीधे पहुंच सकेंगे उदयपुर, रूट-टिकट, सब जानिए
रनवे को मामूली नुकसान
स्थिति को देखते हुए एयरपोर्ट पर मौदूज इमरजेंसी टीमों को तुरंत मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। मुंबई एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि हवाई अड्डे के मुख्य रनवे, रनवे 09/27 को मामूली नुकसान हुआ है। नुकसान को देखते हुए इसका निरीक्षण करके मरम्मत करवाई जा रही है। साथ ही अन्य उड़ानें प्रभावित ना हों इसके लिए दूसरे रनवे का इस्तेमाल किया जा रहा है।