तेज प्रताप यादव ने समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से वीडियो कॉल पर बात की। तेज प्रताप ने अपने एक्स अकाउंट पर बातचीत का एक स्क्रीनशॉट साझा किया। हालांकि सोशल मीडिया पर तेज प्रताप और अखिलेश यादव की बातचीत का वीडियो वायरल है। वीडियो में दोनों नेता चुनाव और लखनऊ आने के बारे में बात कर रहे हैं।
अपने एक्स अकाउंट पर तेज प्रताप यादव ने लिखा, 'आज मेरे परिवार के सबसे प्यारे सदस्यों में से एक यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से वीडियो कॉल पर लंबी वार्ता हुई। इस दौरान बिहार के राजनीतिक हालातों पर भी चर्चा हुई। अखिलेश हमेशा से ही मेरे दिल के काफी करीब रहे हैं और आज जब मेरा हालचाल लेने के लिए उनका अचानक से कॉल आया तो ऐसा लगा, जैसे मैं अपनी इस लड़ाई में अकेला नही हूं।'
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी पर आई नई किताब, आपातकाल के किस्सों का जिक्र
'झूठ और फरेब का चक्रव्यूह तोड़ने जा रहा हूं'
अखिलेश यादव के साथ बातचीत से छह दिन पहले तेज प्रताप यादव ने एक्स पोस्ट में चक्रव्यूह तोड़ने और साजिशों का जिक्र किया। तेज प्रताप ने लिखा, 'मेरी खामोशी को मेरी कमजोरी समझने की भूल करने वालों, ये मत समझना कि मुझे तुम्हारी साजिशों का पता नही, शुरुआत तुमने किया है और अंत मैं करूंगा। झूठ और फरेब के बनाए इस चक्रव्यूह को तोड़ने जा रहा हूं। तैयार रहना सच सामने आने वाला है। मेरी भूमिका मेरी प्यारी जनता और माननीय सर्वोच्च न्यायालय तय करेगा ,कोई दल या परिवार नहीं। माना जा रहा है कि तेज प्रताप यादव पार्टी और परिवार से निकालने जाने से खफा हैं। अखिलेश यादव के साथ बातचीत के बाद भी उन्होंने अपनी लड़ाई की जिक्र किया। मगर स्पष्ट तौर पर यह नहीं बताया कि लड़ाई असल में क्या है?
तेज प्रताप की वो फेसबुक पोस्ट, जिस पर मचा बवाल
इसी साल 25 मई को तेज प्रताप यादव ने अपने फेसबुक पेज पर एक फोटो साझा की। फोटो में उनके साथ एक लड़की खड़ी है। पोस्ट में दावा किया गया कि वह इस लड़के के साथ पिछले 12 साल से रिलेशनशिप में हैं। पोस्ट के कैप्शन में लिखा था- 'जो लड़की इस तस्वीर में दिख रही है, वह अनुष्का यादव हैं। हम पिछले 12 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं और एक-दूसरे से प्यार करते हैं। मैं काफी समय से आप सबके साथ यह बात साझा करना चाहता था, इसलिए अब इसे सबके सामने रख रहा हूं। उम्मीद है आप मुझे समझेंगे।'
यह भी पढ़ें: 'कांग्रेस की टॉपमोस्ट लीडरशिप BJP से मिली हुई है'- केजरीवाल ने कसा तंज
तेज प्रताप के पोस्ट से लालू परिवार में घमासान मच गया। बाद में तेज प्रताप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के हैक होने का दावा किया और कहा कि फोटो से छेड़छाड़ करके मेरे परिवार को बदनाम करने की साजिश है। बाद में पोस्ट को डिलीट कर दिया गया। मगर जो बवाल मचना था, वह मच चुका था।
अब परिवार और पार्टी में कोई भूमिका नहीं: लालू
तेज प्रताप की सोशल मीडिया पोस्ट को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख और उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने गंभीरता से लिया। आरजेडी सुप्रीमो ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकालने का फरमान सुनाया। सोशल मीडिया पोस्ट पर लालू यादव ने लिखा, 'अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है।' पिता के एक्शन के बाद तेज प्रताप ने कुछ लोगों पर साजिश रचने का आरोप लगाया और कहा कि समय आने पर नामों का खुलासा करेंगे।