संजय सिंह ,पटना। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को बिहार के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एक सभा को संबोधित किया। शाह का भाषण आज पूरी तरह चुनावी था। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत राष्ट्रीय मुद्दे से की। फिर बिहार के विकास का लेखा जोखा भी लोगों के सामने रखा। अपने भाषण के अंत में उन्होंने मिथिलांचल के लोगों को साधने की कोशिश की। अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदी आरजेडी और कांग्रेस पर भी जमकर बरसे। उनका भाषण मिथिलावासी को खुब भाया।
मिथिलांचल का इलाका बीजेपी के लिए पहले भी उर्वर रहा है। अपने भाषण के दौरान अमित शाह ने वोटरों को रिचार्ज करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि जितना विकास एनडीए के शासनकाल में हुआ है उतना विकास कभी भी आरजेडी और कांग्रेस के शासन में नहीं हुआ। लालू जब रेल मंत्री थे तब 1131 करोड़ रूपये खर्च किए थे। केंद्र ने 2025 में ही 10066 हजार करोड़ का खर्च रेल परियोजनाओं के विकास पर किया। इतनी राशि कभी खर्च नहीं हुई थी। बिहार में रेलवे का नेटवर्क इतना बढ़ जायेगा कि कही आने जाने में किसी को परेशानी नहीं होगी।
यह भी पढ़ें: 80 साल के बुजुर्ग को 4 महिलाओं ने लूटा, 2 साल में 9 करोड़ की साइबर ठगी
माता जानकी के मंदिर का शिलान्यास
इससे पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा था कि अमित शाह बिहार आ रहे हैं तो बताएं कि मिथिलांचल के लिए क्या किया? इसके बाद अमित शाह ने मिथिलांचल में एनडीए सरकार की ओर से कराए जा रहे विभिन्न कार्यों को गिनाया। उन्होंने कहा, 'आज सबसे बड़ा काम माता जानकी के मंदिर का शिलान्यास है। आपके पिता लालू ने क्या किया यह तेजस्वी बताएं। चुनाव से पहले घुसपैठियों को निकालना चाहिए या नहीं। जो भारत में नहीं जन्मे उन्हें वोट देने का अधिकार नहीं है। ये लोग घुसपैठियों को बचाना चाहते हैं।' शाह ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वे सिर्फ संविधान लेकर घूमते है, लेकिन उनका आचरण संविधान के अनुरूप नही है। ये लोग एक सोची समझी साजिश के तहत एसआईआर का विरोध कर रहे हैं। मखाना बोर्ड से मिथिलांचल के किसानों को आने वाली समय में व्यापक फायदा होगा।
महिलाओं को साधा
गृह मंत्री शाह ने महिलाओं को साधते हुए कहा कि हमारी संस्कृति मातृ शक्ति का सम्मान करती है। मातृ शक्ति की उपासना करती है। मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर बनाया, काशी में कॉरिडोर बनाया, उज्जैन में काम किया। कई धार्मिक स्थानों का विकास किया। भारत सुरक्षा के लिए मोदी कटिबद्ध हैं। कांग्रेस की सरकार में आतंकी हमले होते थे। आतंकी भाग जाते थे। हमारी सरकार में सीमा पर जवाब दिया जाता है।
यह भी पढ़ें: उत्तरकाशी हादसा: रेस्क्यू जारी, जीवन पटरी पर लाने में जुटा प्रशासन
ऑपरेशन सिंदूर कर जवाब दिया
उन्होंने कहा कि पहलगाम के बाद ऑपरेशन सिंदूर कर जवाब दिया गया लेकिन राहुल गांधी इस पर सवाल उठाते हैं। उन्होंने लोगों से पूछा कि घुसपैठियों को मतदाता सूची निकाला जाना चाहिए या नहीं। लालू से पूछता हूं वे किसे बचाना चाहते हैं। कांग्रेस किसे बचाना चाहती है। वे घुसपैठिये बांग्लादेशियों को बचाना चाहते हैं। जो आपका रोजगार खा जाते हैं। वोट बैंक की राजनीति बंद कीजिए। मतदाता सूची का पुनरीक्षण पहली बार नहीं हो रहा है।
महागठबंधन का बिहार दौरे का कार्यक्रम
शाह के भाषण का असर मिथिलांचल के वोटरों पर काफी पड़ा। मौजूद भीड़ में लोग इस बात की चर्चा कर रहे थे कि सचमुच कांग्रेस और आरजेडी के शासनकाल की तुलना में एनडीए सरकार ने मिथिलांचल के विकास पर ज्यादा ध्यान दिया है। भाषण सुनने आए अधिकांश लोग समाज के अंतिम पायदान पर रहने वाले व्यक्ति थे। जिस तरह से वोटरों को रिचार्ज किया गया उससे ऐसा लगता है की आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए को इस इलाके में व्यापक फायदा होगा वैसे महागठबंधन के नेता भी बिहार में दौरे का कार्यक्रम बना चुके हैं। उनका कितना असर पड़ेगा यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा।