पंजाब के अमृतसर जिले के मजीठा ब्लॉक में सोमवार रात जहरीली शराब पीने से कम से कम 15 लोगों की जान चली गई। यह घटना मजीठा के भांगाली और मरारी कलां गांवों में हुई, जहां अधिकतर मृतक रहते थे। आशंका जताई जा रही है कि सभी ने एक ही जगह से नकली शराब खरीदी थी। बता दें कि कुछ अवैध या नकली शराब में इथेनॉल (Ethanol) के बजाय मेथनॉल मिला दिया जाता है, जो अत्यधिक जहरीला होता है।
मजीठा पुलिस स्टेशन के SHO अवतार सिंह ने बताया कि 15 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और 6 लोगों का इलाज अस्पताल में जारी है। उन्होंने कहा कि घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच में जुटी हुई है और नकली शराब कहां से आई है पता लगाया जा रहा है। अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि शराब कहां से आई थी लेकिन जांच अधिकारियों को कुछ सुराग मिले हैं।
शराब सप्लायर हुआ गिरफ्तार
अमृतसर की डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने कहा, 'मजीठा में एक दुर्भाग्यपूर्ण त्रासदी हुई है। हमें कल रात पता चला, हमें 5 गांवों से रिपोर्ट मिली कि कल शराब पीने वाले लोगों की हालत गंभीर है। हमने अपनी मेडिकल टीमें भेजीं। हमारी मेडिकल टीमें अभी भी घर-घर जा रही हैं। लोगों में कुछ लक्षण हों या न हों, हम उन्हें अस्पताल ले जा रहे हैं ताकि हम उन्हें बचा सकें। अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। सरकार हर संभव मदद कर रही है। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि मौतों का यह आंकड़ा न बढ़े। हमने सप्लायर को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच चल रही है।'
यह भी पढ़ें: MP में हत्या, दोस्त का गला काटते हुए बनाया वीडियो; फिर परिवार को भेजा
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिया सख्त करवाई का आश्वासन
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस घटना पर दुख जताते हुए अपने X हैंडल पर लिखा कि 'मजीठा के आस पास के गांवों में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत की दुखद खबर मिली है। मासूम लोगों के इन हत्यारों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। ये मौतें नहीं, कत्ल हैं। जहरीली शराब से लोगों के घरों में मातम का माहौल बनाने वाले इन दोषियों को कानून के मुताबिक सख्त से सख्त सजा दी जाएगी।'
एक जगह से ली गई थी जहरीली शराब
प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि सभी पीड़ितों ने रविवार शाम एक ही जगह से शराब ली थी। सोमवार सुबह कुछ लोगों की हालत बिगड़ी और उनकी मौत हो गई। जानकारी मिली है कि कुछ मृतकों का अंतिम संस्कार स्थानीय लोगों ने खुद ही कर दिया, और पुलिस को इसकी जानकारी नहीं दी। शाम को जब पुलिस को सूचना मिली कि इन मौतों का कारण जहरीली शराब हो सकता है, तब जाकर जांच शुरू की गई। बता दें कि बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के मठिया गांव में 6 लोगों की मौत हो गई थी। जांच में सामने आया है कि सभी ने एक ही जगह से शराब पी थी।