logo

ट्रेंडिंग:

आंध्र प्रदेशः मंदिर की 20 फीट ऊंची दीवार ढही, 7 श्रद्धालुओं की मौत

विशाखापट्टनम के सिमचलन में वराह लक्ष्मी नरसिंह स्वामी मंदिर की दीवार गिरने से 7 श्रद्धालुओं की मौत होने की खबर है। फिलहाल यहां रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।

temple wall collapse

मंदिर में रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। (Photo Credit: Social Media)

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के सिमचलन में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां वराह लक्ष्मी नरसिंह स्वामी मंदिर में दीवार गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में दर्जनों लोगों के घायल होने की खबर भी है। 


प्रदेश की गृह मंत्री वी. अनीता ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि भारी बारिश के कारण मिट्टी ढीली पड़ गई, जिस कारण दीवार गिर गई। इस हादसे के बाद NDRF और SDRF टीम मौके पर पहुंच गई है। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

 


न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, मंदिर में बुधवार को चंदनोत्सवम उत्सव भी मनाया जा रहा था। इस कारण मंदिर में बाकी दिनों की तुलना में भीड़ भी थोड़ी ज्यादा थी। तभी सुबह-सुबह मंदिर की 20 फीट ऊंची दीवार श्रद्धालुओं पर गिर गई, जिससे 7 लोगों की मौत हो गई।

 


मौके पर मौजूद SDRF के एक जवान ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अब तक 7 लोगों की लाश मिल चुकी है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल इस हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

Related Topic:#Andhra Pradesh News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap