logo

ट्रेंडिंग:

अंगूठे के प्लास्टर के दौरान विज ने कह दिया कुछ ऐसा कि हंस पड़े खली

कैबिनेट मंत्री अनिल विज को अंगूठे में चोट लग गई है। खली उनका हालचाल जानने के लिए उनके घर पहुंचे थे। इस दौरान विज ने खली से ऐसी बात कह दी कि वह हंस पड़े।

अनिल विज । Photo Credit: PTI

अनिल विज । Photo Credit: PTI

हरियाणा में कैबिनेट मंत्री अनिल विज हमेशा अपनी किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में रहते हैं। कभी अफसरों को डांट लगाने के लिए तो कभी अपने बयानों के लिए। अब विज एक बार फिर चर्चा में हैं लेकिन, न ही अफसरों को डांट लगाने के लिए और न ही अपने किसी बयान के लिए बल्कि इस बार वह अपने अंगूठे को लेकर चर्चा में हैं।

 

हुआ यह कि उनके अंगूठे में दर्द था जिसका चेक-अप कराने के लिए वह अस्पताल गए तो पता लगा कि अंगूठे में हेयरलाइन फ्रैक्चर है। लेकिन खास बात यह है कि उनके अंगूठे का प्लास्टर पूर्व रेसलर खली ने कराया। विज ने कहा, 'तुम हड्डी तोड़ते और जोड़ते रहते हो। ऐसे में तुम ही मेरा प्लास्टर चढ़ाओ।' इस पर खली खूब हंसे।

 

यह भी पढ़ेंः साल भर में पहली बार मनोहर लाल खट्टर से मिलने पहुंचे अनिल विज

अंगूठे में लग गई थी चोट

दरअसल, करीब एक महीने पहले कैबिनेट मंत्री अनिल विज के पैर के अंगूठे में चोट लग गई थी, जिसके बाद उनके अंगूठे में दर्द था। लेकिन व्यस्तता के चलते वह चेक-अप नहीं करा पाए थे। इस बीच वह नालों का निरीक्षण करने के लिए चंडीगढ़ गए औऱ केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल से मिलने के लिए दिल्ली गए थे।

 

हालांकि, 24 जून को उनके अंगूठे का चोट काफी बढ़ गया जिसके बाद उन्होंने सिविल अस्पताल में एक्सरे कराया। इसके बाद उन्हें पता चला कि उनके अंगूठे में फ्रैक्चर हुआ है और उन्हें प्लास्टर की जरूरत है। डॉक्टर ने उन्हें तीन-चार दिन के लिए घर पर रहकर आराम करने की सलाह दी। हालांकि, उनकी दिक्कत अभी भी बनी हुई है।

 

डॉक्टर ने अंगूठे के साथ उंगली को प्लास्टर कर दिया था जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानी हो रही थी। उन्होंने डॉक्टर से इसका समाधान करने को कहा लेकिन इसका समाधान नहीं हो पाया। डॉक्टर का कहना है कि हेयरलाइन फ्रैक्चर की वजह से अंगूठे को सपोर्ट की जरूरत है, इसलिए ऐसा प्लास्टर किया गया है।

 

यह भी पढ़ेंः हरियाणा में नए DGP पर मंथन, रेस में कौन-कौन अधिकारी शामिल?

क्यों आए खली

खली, कैबिनेट मंत्री अनिल विज के अच्छे दोस्त हैं। जब उन्हें पता चला कि विज की तबीयत खराब है तो वह उनसे मिलने के लिए उनके घर पहुंच गए। जब वह उनके घर पर मौजूद थे तो उसी समय डॉक्टर की टीम चेक-अप के लिए वहां पहुंच गई। उसी वक्त विज ने खली से कहा कि तुम हड्डियां तोड़ते-जोड़ते रहते हो तो तुम्ही प्लास्टर चढ़वाओ।

Related Topic:#Anil Vij

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap