logo

ट्रेंडिंग:

रैली में घायल हुए प्रशांत किशोर, पसली में चोट; इलाज के लिए पटना रवाना

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर वह शुक्रवार को आरा के भोजपुर पहुंचे थे, जहां एक गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे उनकी पसली में चोट आ गई।

prashant kishore injured

घायल प्रशांत किशोर। Photo Credit- PTI

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर शुक्रवार को एक हादसे में घायल हो गए। हादसा बिहार के आरा जिले में हुआ है। यह हादसा तर हुआ जब प्रशांत किशोर जिले में 'बदलाव सभा' में वह भीड़ के बीच पैदल चल रहे थे। जानकारी के मुताबिक भीड़ के बीच एक वाहन ने प्रशांत को हल्की टक्कर मार दी, जिससे उनके सीने में मौजूद पसली में चोट आ गई।

 

मंच पर पहुंचते ही प्रशांत किशोर की तबीयत बिगड़ गई और उनको तेज दर्द होने लगा। आनन फानन में वहां मौजूद जन सुराज के कार्यकर्ताओं ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। मंच पर पहुंचने के साथ ही उन्हें चेस्ट पेन की शिकायत हुई। जिसकी वजह से उन्होंने अपना भाषण अधूरा छोड़ दिया।

 

गंभीर चोट नहीं 

हालांकि, किशोर को आई चोट गंभीर नहीं बताई जा रही है लेकिन एहतियात के तौर पर उन्हें फौरन पटना ले जाया गया है। पटना में विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज किया जाएगा। बता दें कि प्रशांत किशोर पिछले कई महीनों से बिहार की राजनीति में सक्रिय हैं। उनकी जन सुराज पार्टी बिहार बदलाव यात्रा के जरिए सक्रिय है। प्रशांत किशोर अलग-अलग जिलों में पदयात्रा और सभाएं कर रहे हैं।

 

कराहते दिखे प्रशांत किशोर

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर वह शुक्रवार को आरा के भोजपुर पहुंचे थे, जहां एक गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे उनकी पसली में चोट आ गई, मंच पर प्रशांत किशोर दर्द से कराहते दिख रहे हैं। दर्द से कराहते हुए किशोर का एक वीडियो भी वायरल है। प्रशांत किशोर की टीम के सदस्यों ने कहा है कि घबराने की कोई बात नहीं है। टीम ने कहा कि यह एक मामूली चोट है। डॉक्टरों से परामर्श के लिए वह पटना गए हैं।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap