logo

ट्रेंडिंग:

'इस बार RJD भिखारी बनकर मेरे पास आएगी', ऐसा क्यों बोल गए ओवैसी?

एआईएमआईएम अध्यक्ष ओवैसी ने आरजेडी को चुनौती देते हुए कहा कि जो चार विधायक पार्टी छोड़कर गए थे, वे कायर थे।

asaduddin owaisi

असदुद्दीन ओवैसी। Photo Credit- PTI

ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को बिहार के किशनगंज जिले में एक रैली को संबोधित किया। रैली में हैदराबाद से लोकसभा सांसद ओवैसी ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव चुनौती देते हुए कहा कि चारों भगोड़े भाग गए, इस बार आरजेडी भिखारी बनकर मेरे पास आएगी। 

 

दरअसल, 2020 के विधानसभा चुनाव में ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के पांच विधायक जीतकर विधानसभा पहुंचे थे लेकिन कुछ समय बाद ही पांच में से चार विधायक आरजेडी में शामिल हो गए थे।

 

यह भी पढ़ें: पेशाब का बहाना बनाया, SI की छीनी पिस्टल, लव जिहाद के आरोपी का एनकाउंटर

 

ओवैसी ने आरजेडी को चुनौती दी

 

एआईएमआईएम अध्यक्ष ओवैसी ने आरजेडी को चुनौती देते हुए कहा कि जो चार विधायक पार्टी छोड़कर गए थे, वे कायर थे। उन्होंने कहा, 'आरजेडी को मैं चुनौती देता हूं कि वह भिखारी बनकर मेरी पार्टी के पास आएंगे। चारों भगोड़े भाग गए और सीमांचल के लिए कुछ नहीं कर सके। अख्तरुल ईमान अकेले मेरी पार्टी के विधायक हैं, जो मेरे साथ हैं। अख्तरुल ईमान पार्टी के बिहार इकाई के अध्यक्ष भी हैं।

 

 

पूर्व कांग्रेस विधायक ओवैसी के साथ

 

पिछले दिनों कांग्रेस के पूर्व विधायक तौसीफ आलम ने पार्टी छोड़ दी थी, उन्होंने एआईएमआईएम का दामन थाम लिया है। तौसीफ आलम शनिवार को किशनगंज में ओवैसी की रैली में मंच पर मौजूद थे। मंच से संबोधन के दौरान ओवैसी ने पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से आए हुए दहशतगर्दों ने पहलगाम की घटना को अंजाम दिया और धर्म पूछ-पूछकर लोगों को गोली मारी।

 

यह भी पढ़ें: लाइराई हादसा: एक अफवाह की वजह से मची भगदड़, कई लोगों की मौत

 

जनता ने एक मिनट का मौन रखा
 
ओवैसी ने रैली में आए जनता से पहलगाम में मारे गए लोगों की याद में एक मिनट के लिए मौन रखने को कहा। ओवैसी ने कहा कि पहलगाम में जो हुआ है, वह अफसोस जनक और इंसानियत के खिलाफ है। कोई हमारे भारत की जमीन पर आकर यहां रहने वाले लोगों की जान को नहीं ले सकता है। उन्होंने कहा कि पिछले कई दशकों से पाकिस्तान से आने वाले आतंकवादी यहां पर रहने वाले लोगों की जान लेते आ रहे हैं। हम मौजूदा सरकार के साथ खड़े हैं और उम्मीद करते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन आतंकवादियों व जालिमों के खिलाफ एक्शन लेंगे।

Related Topic:#Asaduddin Owaisi#

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap