इन दिनों पत्नी द्वारा अपने पतियों की हत्या की घटनाएं कुछ ज्यादा ही बढ़ गई हैं। ऐसा ही ताजा मामला असम के डिब्रूगढ़ से सामने आया है। यहां एक महिला ने अपनी नौवीं क्लास में पढ़ने वाली बेटी को दो युवकों के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। पत्नी ने अपने पति की हत्या को हार्ट अटैक का रूप देने की कोशिश की। अब पुलिस ने आरोपी पत्नी को पति की हत्या करने आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। महिला पर जांचकर्ताओं को गुमराह करने के लिए उसने डकैती का भी शक जताया जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक, उत्तम गोगोई 25 जुलाई को डिब्रूगढ़ के लाहोन गांव के बोरबरुआ इलाके में अपने घर पर मृत पाए गए थे। हालांकि, पुलिस ने फिलहाल अपराध के पीछे का मकसद का खुलासा नहीं किया है।
यह भी पढ़ें: 'पुलिस ने मिटाए मौत के रिकॉर्ड', धर्मस्थल मामले में RTI में नया खुलासा
आरोपी लड़कों के पत्नी-बेटी से संबंध
पुलिस ने केस की जानकारी देते हुए बताया कि उत्तम की पत्नी बॉबी सोनोवाल गोगोई और उनकी बेटी ने शुरू में उत्तम के भाई को भी गुमराह करते हुए बताया कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। उत्तम गोगोई के भाई ने कहा, 'मैं तुरंत उत्तम के घर पहुंचा। वहां जाने के बाद देखा कि उत्तम का कान कटा हुआ था। वहां मुझे एक खुला हुआ छाता भी मिला। फिर मुझे बॉबी ने बताया कि घर में डकैती हुई है।' उत्तम के भाई ने सवाल उठाने हुए कहा कि अगर उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है, तो उनके कान पर चोट कैसे लगी?'
मृतक के भाई ने आगे कहा, 'हमने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। आज हमें पता चला है कि उत्तम की पत्नी, बेटी और दो अन्य लोगों को उसकी हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।' बताया जा रहा है कि कथित तौर पर दोनों आरोपी लड़कों के बॉबी और उसकी बेटी से संबंध हैं।
यह भी पढ़ें: 'सनातन ने देश बर्बाद किया', शरद पवार की पार्टी ने छेड़ी नई सियासी बहस
कानून के अनुसार कार्रवाई होगी- SSP
डिब्रूगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) राकेश रेड्डी ने कहा कि बॉबी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसकी बेटी और दोनों लड़कों को हिरासत में ले लिया गया है। उसकी बेटी ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। सभी के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, बोरबरुआ के स्थानीय निवासियों ने सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी सजा की मांग करते हुए बोरबरुआ पुलिस स्टेशन के सामने विरोध-प्रदर्शन किया है।