रविवार को आम आदमी पार्टी की पार्टी मुख्यालय में विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें कालकाजी से पार्टी विधायक आतिशी को दिल्ली विधानसभा में विपक्ष का नेता चुना गया है। आम आदमी पार्टी ने एलान किया है कि पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता होंगी।
इस खबर पर पुष्टि करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने पार्टी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि आज आम आदमी पार्टी के विधायक दल की मीटिंग थी जिसमें विधायकों ने सर्वसम्मति से आतिशी को नेता प्रतिपक्ष के रूप में चुना है।
यह भी पढ़ें: भारत का सबसे बड़ा शिल्प मेला 'सूरजकुंड', क्या-क्या रहा खास; देखें
AAP स्वस्थ विपक्ष की जिम्मेदारी निभाएगी
उन्होंने कहा, 'आज पार्टी की विधायी बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया है कि आतिशी दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता होंगी। चुनौतीपूर्ण समय में, आतिशी ने मुख्यमंत्री रहते हुए दिल्ली के लोगों की सेवा की है। आम आदमी पार्टी दिल्ली में एक स्वस्थ विपक्ष की जिम्मेदारी निभाएगी।'
इस बैठक में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी शामिल रहे।
अरविंद केजरीवाल को धन्यवाद दिया
नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने के बाद विधायक आतिशी ने कहा, 'मैं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और सभी विधायकों का धन्यवाद करती हूं जिन्होंने मुझे नेता प्रतिपक्ष बनाया है। बीजेपी ने जो भी वादे किए, विपक्ष के नाते हम उन सभी वादों को पूरा करवाने की जिम्मेदारी निभाएंगे। महिलाओं से वादा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने जो पहली कैबिनेट मीटिंग में ही उन्हें 2,500 हर महीने देने की गारंटी दी थी, वो हम उन्हें दिलवा कर रहेंगे।'
24 फरवरी से विधानसभा सत्र
बता दें कि राजधानी दिल्ली में बनी नई बीजेपी सरकार का पहला विधानसभा सत्र 24 फरवरी से शूरू होगा, जो 27 फरवरी को खत्म होगा। विधानसभा सत्र के दौरान विधायी कामों के लिए 24, 25 और 27 फरवरी को निर्धारित की गई हैं, जबकि 26 फरवरी को विधानसभा की कार्यवाही स्थगित रखी गई है।
बीजेपी सरकार ने कहा है कि 25 फरवरी को सुबह 11 बजे उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना विधानसभा को संबोधित करेंगे। इसी दिन आम आदमी पार्टी सरकार के कार्यकाल के दौरान हुए कामकाज को लेकर भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) की रिपोर्ट सदन के पटल पर रखी जाएगी। माना जा रहा है कि इस सत्र में पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक हो सकती है।