logo

ट्रेंडिंग:

राम मंदिर में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़, अयोध्या को 6 जोन में बांटा

प्रयागराज कुंभ मेले के बीच अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ देखने को मिल रही है। ऐसे में भीड़ प्रबंधन ने अयोध्या शहर को 6 जोन और 11 सेक्टरों में बांटा गया है। 

Ayodhya Dham crowd amid kumbh 2025

अयोध्या मंदिर, Photo Credit: PTI

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 में बढ़ती भीड़ से अयोध्या और काशी में भी स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु अपनी तीर्थयात्रा के दौरान अयोध्या राम मंदिर का भी दौरा कर रहे हैं। बता दें कि अयोध्या महाकुंभ स्थल प्रयागराज से लगभग 160 किलोमीटर दूर है। शहर में अधिक से अधिक भक्तों के आने के कारण भीड़ को ठीक करने के लिए अयोध्या में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 

 

अयोध्या से ऐसी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें भक्तों का सैलाब राम मंदिर की ओर बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। अयोध्या के पुलिस अधीक्षक मधुवन कुमार सिंह ने समाचार एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार कहा कि बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए अयोध्या शहर को 6 जोन और 11 सेक्टरों में बांटा गया है। 

 

अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था

मधुवन कुमार ने कहा, 'श्रद्धालुओं की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। महाकुंभ मेले की शुरुआत से ही कुंभ मेले में स्नान करने वाले लोग अयोध्या धाम में भगवान श्री राम और हनुमान जी के दर्शन के लिए यहां आ रहे हैं। सुबह से ही लाखों श्रद्धालु यहां दर्शन करने और सरयू नदी में डुबकी लगाने के लिए आ रहे हैं।'

 

यह भी पढ़ें: महाकुंभ: हर दिन, लाखों लोग, रेलवे स्टेशनों पर भीड़ से परेशान प्रयागराज

6 जोन, 11 सेक्टर को बांटा गया 

श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए सुरक्षा के इंतजाम बढ़ा दिए गए है। जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात हैं और श्रद्धालुओं के लिए विशेष मार्ग बनाया गया है। सुरक्षा को देखते हुए पूरे अयोध्या धाम को 6 जोन और 11 सेक्टर में बांटकर पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है।

 

 

कई डायवर्जन प्वाइंट और स्टैटिक प्वाइंट बनाए गए हैं, जहां इंस्पेक्टर, डिप्टी इंस्पेक्टर, कांस्टेबल और महिला पुलिस की तैनाती की गई है। श्रद्धालुओं के लिए मार्ग बनाया गया है और एक तरफ से आने और दूसरी तरफ से जाने का रास्ता बनाकर उन्हें दर्शन कराए जा रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें: लालू ने महाकुंभ को बताया ‘फालतू’, बोले- कोई मतलब नहीं

 

ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए पार्किंग एरिया तैयार 

रास्तों पर ट्रैफिक न बने इसके लिए कुछ पार्किंग एरिया तैयार किए गए हैं और मार्गों को डायवर्ट किया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि भीड़ को ध्यान में रखते हुए बेहतर भीड़ 

प्रबंधन के लिए कुछ होल्डिंग एरिया भी बनाए गए हैं। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap