बांग्लादेश के रहने वाले अब्दुल कलाम को मध्य प्रदेश की भोपाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह पिछले कई वर्षों से भोपाल में अवैध तरीके से ठहरा था। यहां 'नेहा किन्नर' के तौर पर अपनी पहचान भी बना ली। आसपास के लोग उसे इसी नाम से ही जानते थे। मगर अब पुलिस के खुलासे से सब हैरान हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भोपाल से पहले अब्दुल मुंबई में भी रह चुका है। वहीं पिछले 10 साल से उसने भोपाल शहर को अपना ठिकाना बनाया और यहां किन्नर के तौर पर रहने लगा। वह लगभग 17 साल की उम्र में बांग्लादेश से भारत आया था।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अवैध विदेशी नागरिकों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच पुलिस टीम को बांग्लादेशी अब्दुल के बारे में सटीक खुफिया जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस ने पुराने भोपाल के मंगलवारा इलाके से उसे गिरफ्तार किया। उसने कई फर्जी दस्तावेज भी बनवा लिए थे, ताकि खुद को भारतीय नागरिक साबित कर सके। पुलिस के मुताबिक अब्दुल ने वोटर आईडी कार्ड, आधार और पासपोर्ट समेत कई फर्जी दस्तावेज बनवा रखे हैं। जाली पासपोर्ट के सहारे वह कई बार बांग्लादेश भी जा चुका है। उसके सभी जाली दस्तावेजों को जब्त कर लिया गया है। पुलिस उसकी मदद करने वालों की तलाश में जुटी है।
यह भी पढ़ें: सत्यजीत रे का घर गिराने पर बांग्लादेश का जवाब, 'किसी और का घर है'
लिंग परीक्षण की तैयारी
भोपाल पुलिस ने अब अब्दुल के लिंग परीक्षण की तैयारी शुरू कर दी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह वास्तव में किन्नर है या सिर्फ पहचान छिपाने की खातिर रूप धारण कर रखा है। उसे तलैया पुलिस स्टेशन में 30 दिन की हिरासत में रखा गया है। पुलिस की टीमें अब्दुल और उसके साथ रहने वाले अन्य किन्नर समुदाय के लोगों से पूछताछ कर रही हैं। केंद्रीय एजेंसियों को भी मामले की जानकारी दी गई। दूसरी तरफ अधिकारियों ने निर्वासन की कार्रवाई शुरू कर दी है। भोपाल पुलिस के अलावा आतंकवाद रोधी दस्ता और इंटेलिजेंस ब्यूरो भी जांच में जुटा है।
यह भी पढ़ें: हर देश में भीख क्यों मांग रहे पाकिस्तानी? इस्लामिक देश भी हो गए परेशान
कई राज्यों में रह चुका है अब्दुल
द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक अब्दुल कलाम की उम्र 30 से 32 साल है। वह 17 साल की उम्र में अवैध तरीके से भारत आया। वह महाराष्ट्र, असम और पश्चिम बंगाल में रह चुका है। मगर पिछले लगभग 10 वर्षों से किन्नर के तौर पर भोपाल के मंगलवारा इलाके में रहने लगा। बता दें कि भोपाल के मंगलवारा और बुधवारा क्षेत्र में किन्नर समुदाय की अच्छी खासी आबादी है। साइबर एक्सपर्ट अब्दुल के मोबाइल और मैसेजिंग एप की जांच करने में जुटे हैं। हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है, ताकि अवैध घुसपैठ के सिंडिकेट को ध्वस्त किया जा सके।