logo

ट्रेंडिंग:

'खोपड़ी चूर-चूर कर दी', अपराधी की हत्या के केस में फंसे BJP विधायक

बेंगलुरु में एक कुख्यात अपराधी की कुछ लोगों ने बेरहमी से हत्या कर दी। इस मामले में बीजेपी विधायक बिरथी बसवराज को भी आरोपी बनाया गया है।

bengaluru crime

प्रतीकात्मक तस्वीर। (Photo Credit: PTI)

वैसे तो हत्या अपने आप में ही वीभत्स है लेकिन कई बार अपराधी हत्या के बाद वीभत्सता और बर्बरता की सारी हदें पार कर देते हैं। कुछ ऐसा ही मामला कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में सामने आया है, जहां कुछ लोगों ने मिलकर एक शख्स की बेरहमी से हत्या कर दी। इतना ही नहीं, आरोपियों ने उसका चेहरा भी बुरी तरह बिगाड़ दिया। उसकी खोपड़ी चूर-चूर कर दी। इस मामले में पुलिस ने बीजेपी विधायक बिरथी बसवराज समेत 5 लोगों को आरोपी बनाया है।


यह सारा मामला बेंगलुरु के हलासुरु इलाके से सामने आया है, जहां 44 साल के कुख्यात अपराधी शिव प्रकाश उर्फ बिक्लु शिवा की उसके घर के पास कुछ लोगों ने हत्या कर दी। यह घटना मियनी रोड पर स्थित एक होटल के सामने हुई, जहां हमलावरों ने तेज धार वाले हथियारों से शिव प्रकाश पर हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।


इस मामले में शिव प्रकाश की मां विजयलक्ष्मी ने केस दर्ज कराया है। विजयलक्ष्मी ने आरोप लगाया है कि संपत्ति विवाद के चलते उनके बेटे की हत्या की गई है। शिवा भी एक कुख्यात अपराधी था और उसके खिलाफ 11 केस दर्ज थे।

कब-क्या-कैसे हुआ? समझिए

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, शिवा पर मंगलवार रात करीब 8 बजे हमला हुआ था। उस पर अपने घर से कुछ दूरी पर बने होटल के पास हमला हुआ था।


पुलिस ने बताया कि शिवा पर मंगलवार रात को 8 बजकर 10 मिनट पर तब हमला हुआ, जब वह अपने ड्राइवर इमरान खान और दोस्त लोकेश के साथ खड़ा था। तभी कुछ हमलावर आए और शिवा पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। 


पुलिस ने इस हमले को 'बेहद क्रूर' बताया है। एक सीनियर अफसर ने TOI को बताया कि शिवा की 'खोपड़ी टुकड़ों में टूट गई' है और उसका चेहरा पूरी तरह से 'विकृत' हो गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।

 

यह भी पढ़ें-- 'क्रूर और अत्याचारी थे मुगल', NCERT की 8वीं की नई किताब में क्या है?

हत्या की क्या है वजह?

शिवा की मां विजयलक्ष्मी ने आरोप लगाया है कि संपत्ति विवाद के चलते उनके बेटे की हत्या की गई। उन्होंने बीजेपी विधायक बिरथी बसवराज पर जगदीश, किरण, विमल, अनिल और अन्य के साथ मिलकर बेटे की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया है।


उन्होंने दावा किया है कि शिवा की हत्या पूर्वी बेंगलुरु के किथानगूर गांव में संपत्ति को लेकर हुए विवाद से जुड़ी थी। उनका दावा है कि 2023 में एक संपत्ति खरीदी थी और इसकी पावर ऑफ अटॉर्नी उसके पास ही थी। शिवा ने जमीन पर एक शेड बनवाया था और दो महिलाओं को सुरक्षा गार्ड नियुक्त किया था। उनका आरोप है कि 11 फरवरी को जगदीश और किरण ने कई लोगों के साथ आकर महिला गार्डों को वहां से बेदखल कर दिया था और शिवा से पावर ऑफ अटॉर्नी जगदीश के नाम पर करने की धमकी दी थी।


उन्होंने आगे दावा किया कि जगदीश ने शिवा को धमकाया और कहा कि अगर उसने मना किया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। विजयलक्ष्मी ने बताया कि शिकायत दर्ज कराने के बावजूद, शिवा को लगातार धमकियां मिल रही थीं और उसने अपने परिवार को बताया था कि उसकी जान को खतरा है। 

 

यह भी पढ़ें-- कौन हैं हबीब उमर बिन हाफिज जिनके दखल से बदल सकती है निमिषा की किस्मत?

कैसे हुआ शिवा पर हमला?

उन्होंने बताया कि 13 जुलाई को शिवा ने अपने परिवार को बताया कि वह एक दोस्त की जन्मदिन पार्टी में जा रहा है और उस रात वापस नहीं आएगा। वह 15 जुलाई की दोपहर को वापस आया, दोपहर का खाना खाया और फिर थोड़ी देर सो गया। उसी शाम, उसने अपनी कार की चाबी देने में देरी को लेकर अपने ड्राइवर से बहस की और उसे तुरंत गाड़ी लाने को कहा। 


विजयलक्ष्मी ने बताया कि रात 8 बजे के बाद उसे होटल के पास इमरान और लोकेश से बात करते देखा गया। उन्होंने बताया कि कुछ मिनट बाद जब वह बालकनी में लौटीं, तो उन्होंने देखा कि उनका बेटा वहां नहीं था। शोर सुनकर वह बाहर दौड़ीं और देखा कि आठ-दस लोग शिवा पर धारदार हथियारों से हमला कर रहे थे। उन्होंने बताया कि जब इमरान ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उस पर भी हमला किया गया, जबकि लोकेश ने कथित तौर पर अपने फोन पर इस हमले का वीडियो बना लिया। उन्होंने बताया कि इसके बाद हमलावर एक एसयूवी और बाइक पर सवार होकर भाग निकले। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap