logo

ट्रेंडिंग:

बेंगलुरु में चोर ने पहनी पुलिस की वर्दी, सस्पेंड हो गया कांस्टेबल

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक पुलिस कांस्टेबल सस्पेंड हो गया, सस्पेंड होने की असली वजह कांस्टेबल का बाद में पता चली।

Bengaluru police constable

प्रतीकात्मक तस्वीर।

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक पुलिस कांस्टेबल सस्पेंड हो गया, जिसमें उसकी गलती थी ही नहीं। इस हैरान करने वाली खबर का खुलासा एक साल बाद हुआ है। दरअसल, पुलिस कांस्टेबल को निलंबित इसलिए किया गया था क्योंकि हिरासत में लिए गए एक चोर ने वीडियो कॉल के दौरान अपनी पत्नी को प्रभावित करने के लिए उसकी वर्दी पहन ली थी।

 

एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, सलीम शेख नाम का चोर है। इस चोर के खिलाफ 50 से भी ज्यादा चोरी के मामले दर्ज हैं। सलीम को बॉम्बे सलीम के नाम से भी जाना जाता है। उसने एक होटल में पुलिस की निगरानी रहते हुए कांस्टेबल की वर्दी पहन ली थी। इसी सिलसिले में बेंगलुरु के गोविंदपुरा पुलिस स्टेशन में तैनात कांस्टेबल एचआर सोनार को निलंबित कर दिया गया।

 

यह भी पढ़ें: उत्तरकाशी के धराली आपदा पीड़ितों के लिए 5 लाख की तत्काल मदद की घोषणा

चोरी के सिलसिले में गिरफ्तार हुआ था सलीम

चोर सलीम को गोविंदपुरा पुलिस ने साल 2024 में एक चोरी के सिलसिले में गिरफ्तार किया था। सलीम से चोरी के गहने, साड़ियां और अन्य कीमती सामान बरामद करने के लिए, पुलिस अधिकारियों ने उसे बेंगलुरु से बाहर ले गए और एक होटल में ठहरा दिया था। एचआर सोनार और एक अन्य कांस्टेबल सलीम को होटल के कमरे में बंद करके खरीदारी करने चले गए।

कांस्टेबल सोनार की वर्दी पहन ली

इस दौरान, चोर सलीम को कमरे में कांस्टेबल सोनार की वर्दी मिल गई। इसके बाद सलीम ने सोनार की टंगी हुई वर्दी पहन ली। पुलिस की वर्दी पहनने के बाद सलीम ने अपनी पत्नी को व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल कर दिया। रिपोर्ट में एक पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा गया है, 'सलीम बस अपनी पत्नी के सामने रौब झाड़ना चाहता था। उसने कमरे में रखी सोनार की वर्दी पहन ली।'

 

इसके बाद कांस्टेबल की वर्दी पहनने का मामला महीनों तक छिपा रहा लेकिन सलीम मई 2025 में इंदिरानगर में एक और चोरी के आरोप में पकड़ा गया। पुलिस को उसके फोन से कुछ तस्वीरें मिलीं जिनमें वह जांच के दौरान पुलिस की वर्दी पहने हुए दिखाई दे रहा था। बेंगलुरु पूर्व के डीसीपी बी देवराज ने पुष्टि की है कि कि ये तस्वीरें सलीम की पत्नी को किए गए व्हाट्सएप वीडियो कॉल की हैं।

 

यह भी पढ़ें: दिल्ली-मुबंई एयरपोर्ट पर फ्लाइट में देरी, बारिश, नेटवर्क खराबी है वजह

डीसीपी ने पूरी जानकारी दी

डीसीपी ने कहा, 'हमने बाद में सलीम से पूछताछ की और पाया कि उसको पिछले साल गोविंदपुरा पुलिस ने इसी तरह की चोरी के एक मामले में गिरफ्तार किया था। कीमती सामान बरामद करने के लिए, पुलिस उसे बेंगलुरु से बाहर ले गई और एक होटल में ठहराया। सलीम ने सोनार की वर्दी का इस्तेमाल किया और अपनी पत्नी को फोन किया। यह लापरवाही का मामला है और सोनार को निलंबित कर दिया गया है।'

 

पाई गईं तस्वीरों में सोनार के नाम का बैज साफ दिखाई दे रहा है, जिससे पुष्टि हुई कि सलीम किसकी वर्दी पहने हुए था। इंदिरानगर इंस्पेक्टर सुदर्शन की रिपोर्ट के बाद कमिश्नर ने लापरवाही के लिए सोनार को निलंबित करने का आदेश दिया था। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या सलीम का सोनार या अन्य किसी पुलिस के अधिकारियों के साथ संबंध रहा है। साथ ही सलीम की किसी अधिकारी ने चोरी करने में मदद तो नहीं की।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap