कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक मंहगी कार पर ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने कार्रवाई की है। कार के मालिक ने रोड टैक्स नहीं भरा था और उसकी यही गलती बहुत भारी पड़ गई। कई दिनों से यह कार सड़क पर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही थी लेकिन जब ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने इसकी हिस्ट्री चेक की तो पता चला कि कार के मालिक ने लंबे समय से रोड टैक्स नहीं भरा था। इसके बाद ट्रांसपोर्ट अधिकारियों ने कार को जब्त कर लिया और कार के मालिक पर करीब 1.42 करोड़ का जुर्माना लगा दिया।
बेंगलुरु की सड़कों पर अक्सर मंहगी गाड़ियां चलती रहती हैं। इन्हीं में लाल रंग की चमकदार फरारी SF90 स्ट्रैडेल भी थी। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत करीब 7.5 करोड़ रुपये है। गुरुवार की सुबह बेंगलुरु RTO के अधिकारियों ने इस कार की जांच की। महाराष्ट्र में रजिस्टर्ड इस कार के मालिक ने लंबे समय से रोड टैक्स नहीं भरा था। इसके बाद अधिकारियों ने कार को जब्त कर लिया और कार के मालिक को जुर्माने का नोटिस दे दिया। नोटिस में भुगतान करने के लिए शाम तक का समय दिया गया और भुगतान न करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी थी। इस नोटिस के बाद कार के मालिक ने करीब 1.42 करोड़ रुपये जुर्माने के रूप में भरे।
यह भी पढ़ें- 'बूढ़ी गाड़ियों' पर बैन से किसे नफा, किसे नुकसान? सारा गणित समझिए
अब तक का सबसे बड़ा जुर्माना
यह फरारी कार महाराष्ट्र में रडिस्टर्ड थी जहां कर्नाटक की तुलना मे रोड टैक्स कम है। लंबे समय से कर्नाटक में होने के बावजूद भी कार के मालिक ने कार को कर्नाटक में कार को रजिस्टर नहीं किया और ना ही कर्नाटक के हिसाब से रोड टैक्स दिया। रोड टैक्स ना देने और कार को कर्नाटक में रजिस्टर ना करने के कारण कार के मालिक को रोड टैक्स और जुर्माने को मिलाकर करीब 1.42 करोड़ का नोटिस जारी कर दिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि यह हाल के दिनों में किसी भी गाड़ी पर लगा सबसे बड़ा जुर्माना है। अधिकारियों ने कहा, 'बिना टैक्स का भुगतान किए चलने वाली लग्जरी गाड़ियों पर कार्रवाई जारी रहेगी।' यह पहली बार नहीं है जब शहर में किसी लग्जरी कार को जब्त किया गया हो। इसी साल फरवरी में टैक्स चोरी के कारण फरारी, पोर्श , BMW, ऑडी, एस्टन मार्टिन और रेंज रोवर सहित 30 लग्जरी कारों को जब्त किया था।
कैसे पकड़ी गई कार?
ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट उन गाड़ियों पर नजर बनाए हुए है जो दूसरे राज्यों से कर्नाटक में आईं लेकिन कर्नाटक में गाड़ी को रजिस्टर नहीं किया। इसी मुहिम के दौरान अधिकारियों ने फरारी कार को पकड़ा और जब इसके नंबर की जांच की गई तो पता चला कि कार महाराष्ट्र में रजिस्टर है।
कार लंबे समय से कर्नाटक में थी। इसके बावजूद कार के मालिक ने कार को कर्नाटक में ना तो रजिस्टर किया था और ना ही जरूरी टैक्स का भुगतान किया था। कार की टैक्स चोरी की हिस्ट्री देखकर अधिकारियों ने कार मालिक को टैक्स समेत जुर्माने के रूप में करीब 1.42 करोड़ का नोटिस जारी कर दिया। इस नोटिस में दिए गए समय के बाद भी टैक्स और जुर्माना ना भरने पर कानूनी कार्रवाई की बात कही गई थी। इस नोटिस के बाद कार के मालिक को पूरा भुगतान करना पड़ा।
यह भी पढ़ें: बिहार: एक और चुनावी ऐलान, 5 लाख महिलाओं को सैनिटरी पैड देगी कांग्रेस
कर्नाटक में गाड़ी रजिस्टर करना जरूरी?
कर्नाटक में देश के अन्य राज्यों की तुलना में ज्यादा रोड टैक्स है। कोई भी गाड़ी अगर एक साल से ज्यादा राज्य में रहती है तो उस गाड़ी का रजिस्ट्रेशन राज्य में करना जरूरी है। गाड़ी के मालिक को कर्नाटक राज्य के नियमों के अनुसार, जरूरी टैक्स का भुगतान करना होता है। टैक्स कार के इंजन, कीमत और कार की उम्र पर निर्भर करता है। अगर कोई भी इन नियमों का उल्लंघन करता है तो कार को जब्त किया जा सकता है या भारी जुर्माना लगाया जा सकता है।
बेंगलुरु की सड़कों पर पहली बार कोई मंहगी कार नहीं देखी गई है। अक्सर सड़क पर लग्जरी गाड़ियां दौड़ती रहती हैं। इस कार पर हुई कार्रवाई से लोगों का ध्यान एक बार फिर व्हीकल रजिस्ट्रेशन और टैक्स की ओर गया है। साथ ही ट्रासपोर्ट डिपार्टमेंट ने उन लोगों को संदेश दिया है जो टैक्स चोरी कर गाड़ी चला रहे हैं।